herzindagi
sushmita sen big

Sushmita Sen के इंस्टा की ये फोटो और वीडियो खोलती हैं उनसे जुड़े कई राज

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई मायनों में इतिहास रचा है। मिस यूनिवर्स बनने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-11, 15:14 IST

'खुश रहो, बस हर हाल में खुश रहो' इस फार्मूला पर अपनी शर्तों पर जिंदगी जिनी वाली बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को ट्रेवल करना बहुत पसंद है। कभी दुबई तो कभी लंदन की खूबसूरत गलियों में इंस्टा पर अपनी फोटो अपडेट करने वाली सुष्मिता के लिए ट्रेवल करते रहना उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है।

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई मायनों में इतिहास रचा है। मिस यूनिवर्स बनने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं और साथ ही उन्होंने शादीशुदा ना होते हुए भी दो-दो लड़कियों को गोद लेकर लोगों की नजरों एक अलग ही पहचान बनाई है। 

इन दिनों वह बॉलीवुड की फिल्मों से गायब है लेकिन फिर भी वे काफी बिजी हैं। जिंदगी की गुल्लक में खुशियां भरने में सुष्मिता सेन का वक्त गुजर रहा है। सुष्मिता सेन कहीं ना कहीं ट्रेवल करती रहती हैं, कभी न्यूयॉर्क तो कभी दुबई पहुंच जाती हैं। 

 

 

Wonderful looooong flight done!!!😅✈️💃🏻 #newyork it is ❤️💃🏻😍😁🎵 'call it magic' plays on aptly by #coldplay 😍 it's raining away as I enjoy the view n the chill from my balcony🎵👍😄❤warmest hugs n kisses from a #cold #newyork 😘😁❤️I love u guys!!! Hiiiiiiiiiii 😄😍❤️💃🏻

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMar 28, 2017 at 10:45am PDT

दुबई बार-बार क्यों जाती हैं सुष्मिता ? 

 

You moved again Ms.Sen!!!!😅😅😅 the photographer in question tried his best to get at least one picture in focus...no luck!!!😉😅❤️ all boarded...ready to fly!!!! It’s #Danube #brandambassador time again #dubai 👏❤️💃🏻 launching #Danubehome in #sharjah 👍👏😊 looking forward!!! Mmmuuuuaaah!!!!😊❤️✈️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onNov 4, 2017 at 3:50pm PDT

 

आपने ज्यादातर सुष्मिता को दुबई ट्रेवल करते हुए देखा होगा। दरअसल सुष्मिता सेन को दुबई बहुत पसंद है और यहां उनकी मां का घर भी है इसलिए वे अपनी दो बेटियों के साथ अक्सर दुबई ट्रेवल करती रहती हैं। 

Read More: अगर आपने नहीं की है कभी solo travelling तो आप इन चार बातों से हैं अनजान

ट्रेवल के साथ-साथ tattoo का है क्रेज़ 

सुष्मिता सेन को जितना ट्रेवल करना पसंद हैं उतना ही उन्हें tattoo बनवाने का भी क्रेज़ है। कुछ टाइम पहले ही सुष्मिता ने tattoo आर्टिस्ट समीर पतंगे से अपनी कलाई पर सातवां tattoo बनवाया था। जिसमें उन्होंने हिब्रयू भाषा में अक्षर लिखाए हैं जिसका अंग्रेजी में मतलब 'आई एम' होता है। 

इनके साथ सुष्मिता पसंद करती हैं ट्रेवल करना 

 

Didi & I 😍😁😘❤️💃🏻 my #pictureperfect 😇😍👍 #chilling #medinatjumeirah #dubai #holidays #babies #memories #sharing #love 💃🏻💃🏻❤️😘😊

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJul 12, 2017 at 9:24am PDT

 

सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया था। साल 2000 में केवल 25 साल की उम्र में उन्होंने पहली बेटी को गोद लिया था और उसका नाम रेनी रखा। दस सालों बाद जनवरी 2010 में तीन महीने की बच्ची को गोद लिया और उसका नाम अलीशा रखा। 

अगर आप सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम फीड देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उन्हें अपनी बेटियों के साथ ट्रेवल करना कितना पसंद है। कभी वो उन्हें लेकर गोवा ट्रेवल करती हैं तो कभी दुबई और लंदन घूमने चली जाती हैं। 

दुबई में क्या है अलग ? 

 

Yipppeeeeeeee!!!!!😄💃🏻❤️😅 I have the entire #A380 #firstclass to myself!!!!! 😅💃🏻❤️✈️ off to Dubai then Kuwait...Events await for #Danube 👏👍❤️love being their Brand Ambassodor!!!😍💃🏻Thank you #Vishal for this fun picture, #emirates is fortunate to have such a fantastic crew!!!!👍👏😊 Happy Aushtami guys!!!! I love u!!!! Dugga Dugga❤️😘😍 Taking off....😁❤️✈️🎵

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onSep 27, 2017 at 3:47pm PDT

दुनिया में खूबसूरत जगहों की कमी तो नहीं है लेकिन हर जगह का अपना ही अलग अंदाज होता है। दुनिया में दुबई को धनी शहर का खिताब दिया हुआ है। दुबई मारियाना के लोग काफी दीवाने हैं। बड़ी-बड़ी इमारतों के बीच में पानी में चलते क्रूज ही यह बता देते हैं कि दुबई दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है। 

 

After the #byeeeee from #mumbai comes the #hiiiiiiiiii from #Dubai 😅😘😄❤️💃🏻🎵 #sharing this #captivating #view of a city I consider my #second #home ❤️ my #maa lives in #Dubai 💋😘😊❤️ #mmuuaahh

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMay 31, 2016 at 9:03am PDT

 

सुष्मिता सेन को दुबई बहुत पसंद है और उनके इंस्टा की इस वीडियो को देख आप समझ जाएंगे कि दुबई कितना सुन्दर है। अगर आप दुबई जाए तो वहां जुमेराह बीच जाना ना भूलें। वैसे तो दुबई में बहुत कुछ ऐसा है जो टूरिस्ट्स उसकी ओर खिंचे चले जाते हैं। 

इस जगह के सुष्मिता के अलाव कई सितारे हैं दीवाने 

 

#postcard from #london 😄😉❤️ How I love this city!!!! Every corner of it!!!!👏👏👏👠❤️💃🏻😁 here’s a beaming me wishing all of you a “Happpyyyyy Sunday” 😁💃🏻💃🏻👏❤️😍 enjoyyyyyyyy!!!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onOct 29, 2017 at 3:33am PDT

 

वैसे तो दुनिया में कई खूबसूरत जगहें हैं उन्हीं खूबसबरत जगहों में लंदन भी अपनी खास अहमियत रखता है। अपनी खूबसूरती के कारण लंदन विश्वभर में हजारों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

 

A life of #spectacular #views 😍👏❤️💃🏻 #sharing the view from my #hotel balcony in #London just now❤️😊 #breathtaking 👏👏😇 now it’s time to rest...a gorgeous event awaits tomorrow!!!😉💃🏻❤️ #abpinternational2017 👍can’t wait to feel the love!!!! 👏😁❤️looking forward London!!!Mmmuuuaaah!!!!!💃🏻💃🏻💃🏻 love you guys!!!😁💃🏻

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onOct 26, 2017 at 11:32am PDT

 

सुष्मिता सेन के इंस्टाग्राम फीड को देख आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि उन्हें लंदन कितना पसंद है। वैसे सुष्मिता ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय को लंदन बहुत ज्यादा पसंद है। 

इस शहर की बात ही है अलग 

 

The sun is out finally!!!!👏💃🏻😄❤️😎 #NYC #redridinghood 😄😍👏💃🏻 happy faces all around, a city energised by the #sun 😍😁 All smiles..just the way I like it!!!👍❤💃🏻🎵 #sharing #loving #enjoying #travels #people #friends #newyorkfashion 😉😄😎💃🏻❤️#ILOVEYOU ❤️😁

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMar 29, 2017 at 11:39am PDT

 

अमेरिका के बड़े और चर्चित शहरों में से एक है न्यू्यॉर्क। बॉलीवुड के कई सितारे न्यूयॉर्क के दीवाने हैं। यहां का स्टैचू ऑफ लिबर्टी टूरिस्ट को अपनी ओर attract करता है। तांबे की यह मूर्ति अपने आप में 151 फुट लंबी है, अगर इसमें इसका स्टैं ड जिस पर ये खड़ी है और आधारशिला की ऊंचाई को जोड़ दिया जाये तो ये कुल मिला कर 305 फुट ऊंची हो जाती है। न्यूयॉर्क की चाइना टाउन मार्केट की बात ही अलग है। 

 

 

#memories of #exhaling in the #spa onboard #cruiseliner #costafascinosa 😍🎵💃🏻❤️ admiring the coast of #Cannes from the middle of the #ocean 😘😘👍💃🏻#surreal #memories #southoffrance ❤️😇 I love u guys!!! Hope you had a #fun #Sunday 💃🏻💃🏻💃🏻❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onApr 16, 2017 at 8:54am PDT

न्यूयॉर्क की कई फेमस जगहों के साथ आपको सुष्मिता सेन की फोटो मिल जाएंगी। इनके इंस्टाग्राम फीड को देखने के बाद ये बोलना गलत नहीं होगा कि सुष्मिता ट्रेवल के लिए दीवानी हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।