रानी लक्ष्‍मी बाई का ‘समर पैलेस’ था यह किला, यहां अपराधियों को दी जाती थी सजा

बारिश के दिनों में कहीं घूमने का प्‍लान बना रही हों तो बुंदेलखंड स्थित झांसी शहर से कुछ ही दूर मौजूद महारानी लक्ष्‍मी बाई का यह किला जरूरी घूमें। इसे महारानी का ‘समर पैलेस’ कहा जाता था। 

Rani laxmi bai  summer palace fort barua sagar fort travel this monsoon travel

देश में रहने वाले छोटे बच्‍चे से लेकर बड़े आदमी तक हर कोई महारानी लक्ष्‍मी बाई की वीरता के बारे में जानता है। लोग लक्ष्‍मी बाई की निशानी की तौर पर झांसी में मौजूद उनका किला देखने भी जाते हैं। स्‍कूली किताबों में भी यही पढ़ाया जाता है कि लक्ष्‍मी बाई झांसी के किले में रहती थीं। यह सत्‍य भी है, मगर महारानी लक्ष्‍मी बाई से जुड़े कुछ और किले भी हैं। जिनके बारे में ज्‍यादा लोग नहीं जानते हैं। इन्‍हीं किलों में से एक के बारे में आज हम आपको बताएंगे। इस किले का नाम बरुआ सागर किला है।

Rani laxmi bai  summer palace fort barua sagar fort travel this monsoon travel

रानी लक्ष्‍मी बाई का ‘समर पैलेस’ था यह किला

बुंदेलखंड की चिलचिलाती गर्मी के बारे में तो सभी जानते हैं। मगर मानसून सीजन में बुंदेलखंड की खूबसूरती देखने लायक होती है। खासतौर पर झांसी के आसपास की जगहों में फैली छोटी-छोटी पहाडि़यां इस मौसम में हरे-भरे पेड़ों से ढक जाती हैं। शहर से लगभग 18 किलोमीटर पर स्थित बरुआ सागर एक ऐसी ही छोटी सी जगह है। यहां पर एक किला है, जिसे कहा जाता है कि यह महारानी लक्ष्‍मी बाई का ‘समर पैलेस’ हुआ करता था। झांसी की गर्मी से परेशान हो कर लक्ष्‍मी बाई कुछ यहां पर हरियाली के बीच गुजारती थीं। बुंदेला राजा उदित सिंह द्वारा बनवाए गए इस किले में पांच खंड हैं। इन खंडों में छोटे-बड़े कई कमरे बने हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस किले में महारानी केवल गर्मियों के दिनों में रहने आया करती थीं।

किले में बने हैं तीन कुएं

यहां के लोकल लोगों की माने तो किले में तीन कुएं मौजूद हैं। इन कुओं से जुड़ी कहानी यह है कि जब महारानी लक्ष्‍मी बाई को किसी अपराधी को सजा देनी होती थी तो वह उसे सजा के तौर पर इस किले में भेज दिया करती थी और अपराधी को भूखा प्‍यासा कुएं के अंदर छोड़ दिया जाता था। यहां पर लोग इसे मौत का कुआं पुकारते हैं। इसके अलावा इस किले से सटी एक झील भी है। यह झील इतनी विशाल है कि उसका दूसरा छोर भी नहीं दिखाई देता है। इस झील में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

Rani laxmi bai  summer palace fort barua sagar fort travel this monsoon travel

महारानी लक्ष्‍मी बाई पर बन रही है फिल्‍म

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत महारानी लक्ष्‍मी बाई की लाइफ पर फिल्‍म बना रही हैं। फिल्‍म का नाम मर्णिकर्णिका है। यह नाम लक्ष्‍मी बाई के बचपन का नाम था। इस फिल्‍म में कंगना खुद महारानी लक्ष्‍मी बाई का रोल प्‍ले कर रही हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग जयपुर और जोधपुर में हुई है। पहले यह फिल्‍म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी मगर कंगना नहीं चाहती थीं कि किसी बड़ी फिल्‍म से यह फिल्‍म क्‍लैश हो। आपको बता दें कि यह कंगना की पहली होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP