भारत में ही लेना चाहते हैं विदेशी जगहों का मजा, तो घूम आएं राजस्थान की ये Famous Tourist Places

राजस्थान के पहनावे से लेकर यहां का खानपान, इतिहास को बयां करती इमारतें देश से लेकर विदेश पर्यटकों तक को अपनी ओर खींचती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान के कुछ प्लेस ऐसे हैं जो विदेश डेस्टिनेशन जैसे दिखते हैं
rajasthan famous place look like foreign

कुंम्भलगढ़ फोर्ट

Kumbhal gadh great wall of india

राजस्थान के जोधपुर में कुंभलगढ़ का किला है, जो कि एशिया के सबसे बड़े किलों में से एक और बेहद मशहूर है। ये किला अरावली पर्वतमालाओं के बीच ऊंची चट्टानों के बीचोबीच में स्थित है। इसकी मोटी दीवारें काफी दूर तक फैली हुई है। आप सभी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बारे में तो जानते ही होंगे। ठीक ऐसा ही भारत का कुम्भलगढ़ किले की दीवार को भी ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है। ये दीवार कम से कम 36 किलोमीटर लंबी है। इस तरह आप भारत के राजस्थान में ही विदेशी चीजों का आनंद ले सकते हैं।

उदयपुर पिछोला झील

pichola lake

उदयपुर में बनी पिछोला झील दिखने में बेहद खूबसूरत है। इस झील के बीच स्थित बने महल को अब एक शानदार रिजॉर्ट में बदल दिया गया है, जिसकी खूबसूरती रात में देखने लायक होती है। इस महल से झील का नजारा काफी शानदार होता है। अगर आप कमाल का सनसेट देखना चाहते हैं, तो उसका आनंद भी आपको इस जगह पर मिल जाएगा है। ये प्लेस बिल्कुल सेंट पीटर्सबर्ग में बने विंटर पैलेस की तरह लगता है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की इन जगहों पर हुई है ईशा मालवीय के गाने की शूटिंग, पार्टनर के साथ आप भी जाएं घूमने

राजस्थान की बाहुबली हिल्स

 ()

राजस्थान से दूर उदयपुर में एक बाहुबली हिल्स है। अगर आप भारत में ही विदेशी जगहों जैसा आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां के नजारे आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। साथ में यहां की शांति और ठंडी हवाएं आपको बेहद सुकून से भर देती है। यह जगह भी अरावली पहाड़ियों के बीच में स्थित है। बाहुबली हिल्स का नजारा यूएसए की क्रेटर लेक से काफी हद तक मिलता-जुलता है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान गए और हल्दीघाटी नहीं देखा तो अधूरा होगा ट्रिप, इस तरह प्लान करें 3 दिन का ट्रैवल प्लान

ये जगहें भी हैं विदेशी डेस्टिनेशन से मिलती-जुलती

राजस्थान के माउंट आबू में बनी टॉड रॉक देखने में बिल्कुल न्यू बॉस्टन में बनी फ्रॉग रॉक की तरह है। इसके अलावा टर्की के मार्डिन का व्यू भी जैसलमेर जैसा ही है। ऐसे में, अगर आपको भी विदेश जाने का शौक है पर पैसे और वक्त की कमी है, तो आप राजस्थान के इन जगहों पर विजिट कर सकते हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करना आपके लिए एक शानदार एक्सपीरियंस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के सरिस्का को क्यों कहा जाता है बच्चों के लिए बेस्ट जगह, ट्रैवल प्लान से पहले जान लें ये 5 बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Wikipedia, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP