चंडीगढ़ से लगभग 178 किमी की दूरी पर है खूबसूरत हमीरपुर हिल स्टेशन

अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर खूबसूरत हमीरपुर हिल स्टेशन आप ज़रूर पहुंचें।

places to visit in hamirpur himachal

चंडीगढ़ से लगभग 250-350 किलोमीटर के पासपास कुछ ऐसी गुमनाम जगहें जिसके बारे में बहुत काम लोग ही जानते हैं। जैसे- मंडी हिल स्टेशन, नहान हिल स्टेशन, डीडीहाट हिल स्टेशन, सुंदरनगर, नौकुचियाताल हिल स्टेशन आदि ऐसे कई बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

आज इस लेख में एक ऐसी जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो चंडीगढ़ से लगभग 178 किलोमीटर और दिल्ली से लगभग 430 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। इस खूबसूरत जगह का नाम है हमीरपुर, जो एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में भी फेमस है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले नए साल में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां मौजूद इन बेहतरीन स्थलों पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

सुजानपुर टीहरा

places to visit in hamirpur himachal inside

किसी समय कटोच वंश की राजधानी रहा यह स्थल आज के समय में हमीरपुर का सबसे फेमस पर्यटन स्थल है। यह जगह कई प्राचीन फोर्ट और पवित्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। घने जंगल और पहाड़ों के मध्य में मौजूद सुजानपुर टीहरा पर्यटन के लिहाज़ा से काफी उन्नत माना जाता है। खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी वरदान से कम नहीं है। यहां आप पैराग्लिडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:शिमला ही नहीं बल्कि इस बार नए साल में सुंदर नगर भी घूमने पहुंचें

नदौन

places to visit in hamirpur naduna inside

हमीरपुर का इतिहास जानने और प्रकृति का अद्भुत मिश्रण देखने और घूमने के लिए आप नदौन घूमने के लिए जा सकते हैं। इस जगह को लेकर एक कहावत है कि 'आए नदौन फिर जाए कौन' यानि इस जगह की खूबसूरती इस कदर अद्वितीय है कि यहां आने के बाद कोई भी वापिस नहीं जाना चाहेगा। (बेहद खूबसूरत है हिमाचल प्रदेश का ये गांव) ब्यास नदी के तट पर मौजूद यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्ड वार्चस के लिए भी यह जगह बेहद खास है।

कमलाह फोर्ट

places to visit in hamirpur himachal pradesh inside

पहाड़ों के बीच में मौजूद कमलाह फोर्ट हमीरपुर के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। 17 वीं शताब्दी में निर्मित इस किले का निर्माण राजा सूरज सेन के करवाया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कमालगढ़ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आप भी हमीपुर का अतीत देखना और समझना चाहते हैं, तो आपको भी कमलाह फोर्ट घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। कई लोग इस जगह को सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:भितरकनिका पार्क: हरी-भरी वनस्पतियों से लिपटा एक बेहतरीन पर्यटन स्थल

इन जगहों पर भी घूमने के लिए पहुंचे

places to visit in hamirpur himachal pradesh inside

सुजानपुर टीहरा, कमलाह फोर्ट और नदौना घूमने के अलावा आप यहां मौजूद डोट्सिद्ध टेम्पल भी घूमने के लिए जा सकते हैं। (मिनी कश्मीर तोष गांव) मुख्य शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद भोटा भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलवा आप हमीरपुर में मौजूद प्रसिद्ध जगह गसोता भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यह स्थान शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@wikimedia.org,pinimg.com)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP