अक्सर हम छुट्टियों से कहीं ना कहीं बाहर घूमने का मन बनाते हैं। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें बीच वेकेशन काफी अच्छा लगता है। बीच पर रेत से घर बनाने से लेकर कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स मन को सुकून पहुंचाते हैं। भारत से लेकर बहामास तक, आप कई बीच डेस्टिनेशन को अपने हॉलिडे लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। लेकिन अगर इस बार आपने एक अलग एक्सपीरियंस करने का मन बनाया है तो आप पिंक बीचेस पर जाने का मन बनाएं। इन बीचेस पर मिलने वाली रेत गुलाबी रंग की होती है, जो किसी भी बीच लवर के लिए एक अनूठा और बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।
इन दुर्लभ बीचेस का यह अनोखा रंग छोटे समुद्री जीवों के कारण है जिन्हें फोरामिनिफ़ेरा के रूप में जाना जाता है। इनके कैल्शियम कार्बोनेट से भरपूर लाल और गुलाबी खोल होते हैं। जब ये जीव मर जाते हैं, तो उनके खोल लहरों से कुचल जाते हैं और रेत और मूंगे के टुकड़ों के साथ मिल जाते हैं, जिससे नरम, गुलाबी रेत बनती है जो दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दुनियाभर में मौजूद कुछ ऐसे ही पिंक बीचेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-
पिंक सैंड्स बीच, बहामास (Pink Sands Beach)
बहामास के हार्बर आइलैंड पर मौजूद यह पिंक सैंड्स बीच बेहद ही खूबसूरत जगह है। इस बीच को मुख्य रूप से अपनी गुलाबी रंग की रेत के लिए जाना जाता है। रेत का यह रंग कुचले हुए कोरल, सीप और कैल्शियम कार्बोनेट के संयोजन से बना है। इस बीच की खास बात यह है कि रेत का पिंक कलर रंग सूरज की रोशनी में सबसे ज़्यादा चमकीला होता है और फ़िरोज़ा पानी के साथ इसकी खूबसूरती बस देखते ही बनती है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट प्लान कर रहे हैं तो यहां पर आना अच्छा विचार हो सकता है। पिंक सैंड्स बीच पर आप स्विमिंग से लेकर धूप सेंकने और स्नॉर्कलिंग आदि का आनंद उठा सकते हैं।
एलाफोनिसी बीच, ग्रीस (Elafonissi Beach)
ग्रीस के क्रेते में मौजूद एलाफोनिसी बीच को दुनिया के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक के रूप में जाना जाता है। यह एलाफोनिसी बीच क्रेते के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है और रंगीन सूक्ष्मजीवों और मूंगे के टुकड़ों द्वारा बनाई गई अपनी गुलाबी रेत के लिए प्रसिद्ध है। जब आप यहां पर हैं तो स्विमिंग और धूप सेंकने के अलावा सैंडबार और लैगून की खोज भी अवश्य करें।
स्पियागिया रोजा, इटली (Spiaggia Rosa)
इटली के सार्डिनिया में बुडेली द्वीप पर स्थित स्पियागिया रोजा को लोग पिंक बीच के नाम से अधिक जानते हैं। इस बीच की रेत सूक्ष्म जीवों और मूंगा के टुकड़ों की उपस्थिति के कारण एक अलग गुलाबी रंग की है। समुद्र तट मैडालेना द्वीपसमूह नेशनल पार्क का हिस्सा है, और इसकी प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाते हैं। यह बीच स्विमिंग और स्नॉर्कलिंग के लिए पॉपुलर है। हालांकि, रेत की चोरी के इतिहास के कारण अब किनारे पर जाना प्रतिबंधित है, फिर भी आप नाव किराए पर लेकर दूर से इस नज़ारे का आनंद ले सकते हैं।
पंताई मेराह, इंडोनेशिया (Pantai Merah)
इंडोनेशिया में कोमोडो द्वीप को दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली अर्थात् कोमोडो ड्रैगन का घर माना जाता है। हालांकि, कोमोडो द्वीप पर शानदार गुलाबी रेत वाला बीच पंताई मेराह भी है। रेत का यह विशाल विस्तार गुलाबी रंग की एक ढाल दिखाता है, जो सूक्ष्म गुलाबी रंग के समुद्री जानवरों से भरी सफेद और लाल रेत का मिश्रण है। कोमोडो द्वीप पर कोई होटल नहीं है, इसलिए अधिकांश यात्री पास के फ्लोरेस द्वीप पर लाबुआन बाजो शहर में अपनाठिकाना बनाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों