Top Places Around Nashik: नासिक महाराष्ट्र का एक चर्चित और लोकप्रिय शहर है। यह चर्चित शहर हर 12 साल बाद होने वाले कुंभ मेले की मेजबानी भी करता है।
नासिक गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। नदी के तट पर स्थित होने और यहां स्थित कई पवित्र मंदिरों के चलते हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
यह सच है कि धार्मिक कारणों की वजह से नासिक पर्यटकों के बीच खूब फेमस है, लेकिन अगर आप नासिक की यात्रा को और भी अधिक मजेदार बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको नासिक के आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नासिक के आसपास में स्थित किसी खूबसूरत और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो रतनवाड़ी का नाम जरूर शामिल रहता है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित यह एक खूबसूरत गांव है, जिसकी खूबसूरती आपको चांद मिनटों में मोहित कर सकती है।
रतनवाड़ी एक पहाड़ो इलाका है, जिसे चलते यहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। रतनवाड़ी में आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। मई और जून-जुलाई की तपती गर्मी में भी यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। रतनवाड़ी में आप रतनगढ़ फोर्ट और आर्थर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मई-जून में हिमाचल प्रदेश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों को हनीमून डेस्टिनेशन बनाएं, यादगार होगा ट्रिप
शायद आप यह सोच रहे होंगे कि सापुतारा महाराष्ट्र की एक जगह होगी, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत जगह गुजरात में है। नासिक के पास में होने चलते यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
सापुतारा गुजरात का एक मात्र हिल स्टेशन माना जाता है, जो महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद है। जी हां, यह महाराष्ट्र की सरहद पर सह्याद्रि पर्वतमाला में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान करीब 30℃ के पास रहता है।
सिलवासा एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती जानने के बाद लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। जी हां, दमन और दीव में स्थित सिलवासा एक कमाल की जगह है, जहां घूमने का एक अलग ही मजा है। सिलवासा पुर्तगाली संस्कृति से प्रेरित एक खूबसूरत शहर है।
सिलवासा सिर्फ दमन और दीव ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है। सिलवासा प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। अगर आप नासिक की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह गर्मियों की छुट्टियां मानना चाहते हैं, तो यहां आपको जरूर पहुंचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Safest Hill Stations: मदर्स डे के मौके पर मां के साथ इन सुरक्षित हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन
अगर आप नासिक से एक दिन की ट्रिप में अरब सागर के किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको डहाणू पहुंच जाना चाहिए। जी हां, अगर सागर के तट पर मौजूद डहाणू महाराष्ट्र की एक चर्चित और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
अरब सागर के तट पर स्थित होने चलते डहाणू की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां महाराष्ट्र के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यह एक शांतिपूर्ण जगह भी है। डहाणू में आप डहाणू बीच, महालक्ष्मी मंदिर, बोर्डी बीच और डहाणू फोर्ट जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। डहाणू बीच या बोर्डी बीच से आप अद्भुत सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी देख सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।