Top Honeymoon Destinations in Himachal: मई और जून साल के गर्म महीने होते हैं। इन दोनों महीनों में देश कई हिस्सों में इस कदर गर्मी पड़ती है कि लोग परेशान हो जाते हैं। इसलिए तपती गर्मी से बचने के लिए कई लोग ठंडी जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं।
मई और जून साल का ऐसा महीना भी होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में शादी-विवाह का माहौल चलते रहता है। शादी में पड़ने वाली गर्मी से परेशान कपल्स हनीमून मनाने के लिए ठंडी और रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं, लेकिन सही डेस्टिनेशन सर्च नहीं कर पाते हैं।
अगर आप भी मई और जून में ठंडी जगहों पर हनीमून मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको हिमाचल प्रदेश की उन रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको कोई नहीं बताएगा।
खज्जियार (Why is Khajjiar famous)
हिमाचल प्रदेश में हनीमून मनाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली या धर्मशाला का नाम ही लेते हैं। यह सच है कि ये जगहें खूबसूरती के मामले की किसी हसीन जन्नत से कम नहीं हैं, लेकिन इन जगहों पर अक्सर भीड़-भाड़ रहती है।
अगर आप हिमाचल प्रदेश की ठंडी हवाओं के बीच में यादगार हनीमून मनाना चाहते हैं, तो फिर आपको खज्जियार की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। यह एक खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ रोमांटिक जगह भी है। खज्जियार की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे देश का 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी माना जाता है।
खज्जियार में आपको बहुत कम भीड़ मिलेगी। यहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। पार्टनर के साथ यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ 3 दिनों के लिए जाएं चेन्नई घूमने, जानें होटल-टिकट से लेकर कितना आएगा ट्रैवल में खर्चा
केलांग (What is Keylong famous for)
समुद्र तल से 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद केलांग, हिमाचल प्रदेश की उन जगहों में से एक है, जहां घूमना हर किसी का सपना होता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
मई और जून की तपती गर्मी में भी केलांग का तापमान करीब 10°C से 20°C के बीच रहता है। इसलिए यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए देश के हर कोने से पहुंचते रहते हैं। केलांग की ठंडी हवाओं के बीच में आप भी यादगार हनीमून मना सकते हैं। यहां आप शशूर गोम्पा, दीपक ताल, रोहतांग दर्रा और बारालाचा दर्रा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
रोहड़ू (Rohru hill station)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद रोहड़ू एक छोटी जगह है, लेकिन खूबसूरती के मामले में शिमला या कुल्लू-मनाली से भी कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के बीच में मौजूद यह हिमाचल का छिपा हुआ खजाना है।
रोहड़ू एक ऐसी जगह है, जहां बिल्कुल भी भीड़-भाड़ नहीं होती है। भीड़-भाड़ न होने की वजह से यहां कई कपल्स मई और जून के महीने में हनीमून मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। रोहड़ू में आप पार्टनर के साथ पब्बर घाटी और चांशल दर्रा जैसी अन्य कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कसोल (Which month is best for Kasol)
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कसोल हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। यह एक शांतिप्रिय जगह भी है। मई और जून के महीने में यहां का तापमान करीब 15°C से 25°C के बीच ही रहता है।
कसोल के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और ठंडी हवाओं में बीच में आप यादगार हनीमून मना सकते हैं। कसोल एक सस्ता हिल स्टेशन है, जहां आप बहुत कम खर्च में मौज-मस्ती कर सकते हैं। कसोल में आप पार्वती नदी, तोष गांव, खीर गंगा और तीर्थन घाटी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Safest Hill Stations: मदर्स डे के मौके पर मां के साथ इन सुरक्षित हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन
इन जगहों पर भी पहुंचें
मई और जून के महीने में हिमाचल प्रदेश की अन्य कई रोमांटिक जगहों पर हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते हैं। इसके लिए आप चंबा, ठियोग, सोलन, सराहन और चितकुल जैसी शानदार और रोमांटिक जगहों को हनीमून पॉइंट बना सकते हैं। इन जगहों पर एक से एक बेहतरीन और शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@shutterstocks,lakshmisharath
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों