प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। 19 जनवरी को नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीबीएफसी बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी, आमिर खान, मनोज कुमार, आशा भोंसले, श्याम बेनेगल आदि कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रही।
Image Courtesy: Instagram(@narendramodi)
म्यूजियम की खासियत
नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा में चार गैलरी हैं जिनमें विशेष रूप से महात्मा गांधी के जीवन पर बनी फिल्में भी मौजूद हैं। इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि सिनेमा पर उनके जीवन का क्या प्रभाव पड़ा।
Read more: कुंभ मेला जाएं तो ये करना ना भूलें और इस App से लें सारी जानकारी
Image Courtesy: Instagram(@narendramodi)
इस अंदाज में हुआ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन
पीएम मोदी इस दौरान फिल्मों के रंग में रंगे नजर आएं। उन्होंने इस दौरान फिल्म उरी का एक संवाद भी बोला। उन्होंने अपने भाषण में पूछा- हाऊज द जोश? इस दौरान वो बेहद उत्साहित नजर आएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आजकल देश में आपके इस देश की बहुत चर्चा है। नए भारत के निर्माण के लिए आपका यह जोश बहुत मायने रखता है।“ बता दें कि हाउज द जोश फिल्म उरी का फेमस डायलॉग है जो कि आजकल बहुत चर्चा में है। इस फिल्म में विकी कौशल, यामी गौतम और कृति कुल्हारी की अहम भूमिका है। यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को बताती है।
Image Courtesy: Instagram(@narendramodi)
यहां बता दें कि इस म्यूजियम में विजुअल और ग्राफिक्स, फिल्म क्लिपिंग जैसे इंटरेक्टिव माध्यम से भारतीय सिनेमा की कहानी सुनाई जाएगी। उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि फिल्म और समाज दोनों ही एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं जो समाज में घटता है उसे फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
Image Courtesy: Instagram(@narendramodi)
साथ ही उन्होंने समाज में फिल्मों के जरिए हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी की। टीवी क्वीन एकता कपूर ने पिता जितेंद्र के साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की।
भारतीय सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक लम्हा है और इस दौरान आशा भोंसले समेत कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों