शादी से पहले का समय हर किसी की जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है। इस समय की दोस्ती कभी आपका साथ नहीं छोड़ती। यही कारण है कि लोग अपने दोस्तों के साथ शादी से पहले अपनी सिंगल लाइफ को पार्टी करके इंजॉय करते हैं। दोस्तों के साथ एक बैचलर पार्टी प्लान करना, खुशी दिखाने का बहुत ही बेहतरीन तरीका होता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं। ट्रिप के साथ-साथ यहां रात में घंटों दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं।
मनाली- प्रकृति और रोमांच का स्वर्ग
अगर बजट में दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी इंजॉय करनी है, तो मनाली बेस्ट ऑप्शन है। प्रकृति के बीच रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने के लिए यह जगह आपको पसंद आएगी। यह हिल स्टेशन अपनी सुंदर वादियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां आप रात भर दोस्तों के साथ खूब पार्टी और मस्ती कर सकते हैं। अपनी बैचलर लाइफ को ऐसी सुंदर जगह पर अलविदा कहना, हर किसी के लिए यादगार रहेगा।
- बजट होटल और होमस्टे, 1500 से 4000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे।
- कुल खर्च- लगभग 15000-20000 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा, जिसमें ट्रैवल, ठहरने, और एक्टिविटी का खर्च शामिल है।
लेह-लद्दाख- एडवेंचर ट्रिप
बैचलर पार्टी को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो लेह-लद्दाख ट्रिप पर जाएं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि बैचलर पार्टी केवल खाने-पीने और डांस करने वाली ही हो। इसे आप एक ट्रिप पर जाकर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। लेह-लद्दाख एक अनोखा डेस्टिनेशन है, जहां आप एडवेंचर के साथ-साथ शांति का भी अनुभव करेंगे। अपनी बैचलर लाइफ को इंजॉय करने के लिए इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी। लोग जहां हनीमून के लिए जाते हैं वहां बैचलर पार्टी करने जाना, वाकई आपके लिए यादगार होगा।
- यहां आप खूबसूरत झील के किनारे कैंपिंग के साथ रात में पार्टी कर सकते है।
- खर्च- लगभग 25000-35000 रुपये प्रति व्यक्ति आ सकता है, जिसमें ट्रैवल, ठहरने, और एक्टिविटी का खर्च शामिल है।
- समूह में यात्रा करने से खर्च और भी कम हो सकता है।
गोवा- पार्टी का स्वर्ग
अगर बैचलर पार्टी की बात हो रही है, तो बेंगलुरू का नाम तो आएगा ही। बेंगलुरू के आसपास ऐसी कई सुंदर जगहें हैं, जो आपकी बैचलर लाइफ को यादगार बना देगी। शादी से पहले आप ऊटी, मुन्नार, कुर्ग जैसी जगहों पर बैचलर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
- कुल खर्च- लगभग 20000-30000 रुपये प्रति व्यक्ति, जिसमें ट्रैवल, ठहरने, और एक्टिविटी का खर्च शामिल है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों