herzindagi
plan ladakh bike trip from delhi

दिल्ली से अकेले बाइक पर लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये टिप्स आएंगे काम

हो सकता है कि आपको एडवेंचर पसंद हो और आप अपनी बाइक से देशभर में कई जगहों पर घूम चुके हैं। लेकिन, कई लोग ऐसे होंगे, जो अभी तक लद्दाख नहीं जा पाए होंगे। लेह तक बाइक से जाना आसान नहीं है, क्योंकि यह दुनिया के सबसे मुश्किल रोड ट्रिप्स में से एक माना जाता है, लेकिन आप कुछ टिप्स को फॉलो करके इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-24, 11:02 IST

तैयार हो जाइए भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक लेह-लद्दाख की यात्रा के लिए। क्योंकि इस ट्रिप पर अकेले जाने में आपको जो मजा आने वाला है, वाकई ये किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा। भारत के सबसे साहसिक और रोमांचकारी रास्तों से गुजरना और सुंदर पहाड़ों का नजारा देखना, वाकई आपको लाइफ टाइम मेमोरी में रहने वाला है। हिमाचल की खूबसूरत घाटियों से होते हुए लद्दाख के सबसे एडवेंचर रास्तों पर बाइक चलाएं और प्रकृति का सुंदर नजारा देखने जाएं।

दिल्ली से यात्रा शुरू करने वाले लोग मनाली, जिस्पा, सरचू, लेह और कई अन्य बेहतरीन रास्तों से होते हुए गुजरेंगे।  बर्फ से ढके पहाड़ों, झीलों और अद्भुत नजारों को देखते और विश्राम करते हुए इस ट्रिप को आप अकेले पूरा कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम अकेले यात्रा पर जाने वाले लोगों को कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे वह अपनी यात्रा को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। 

दिल्ली से लेह-लद्दाख यात्रा ट्रिप में कितना समय लगेगा?

delhi to leh road route

वैसे तो यह आपके बाइक चलाने पर निर्भर करता है, लेकिन अगर आप अपने बाइक को बिना रोके चलाते हैं, तो यह रास्ते में खराब हो सकती है। इसलिए, बाइक को आराम देने के लिए आपको थोड़ा रुक-रुककर यात्रा पूरी करनी चाहिए।

इसके अलावा जरूरी है कि आप पहले ही रास्ते की पहचान कर लें। आपको किस रूट से होकर जाना है, इसकी जानकारी आप पहले ही निकाल लें। वैसे तो ज्यादातर ट्रैवलर्स मनाली के रास्ते लेह जाना पसंद करते हैं। मनाली हाईवे से  लेह जाने में 2 दिन का वक्त लगता है। वापस आते हुए भी आप इसी रास्ते से आ सकते हैं। 

  • समय- दिल्ली से लद्दाख रोड ट्रिप पूरी करने में करीब 9 से 10 दिन का समय लग सकता है। 

इसे भी पढ़ें- Hidden Places In Leh Ladakh: लेह लद्दाख की ये अनदेखी जगहें आपको घूमने पर मजबूर कर देंगी

 

 

लेह- लद्दाख जाने का अच्छा समय

Easy tips to plan leh road trip

सर्दियों के दौरान यहां सड़कों पर बर्फ गिरती रहती है, इसलिए यहां बाइक चलाना खतरे से खाली नहीं है। साथ ही, तापमान भी बहुत नीचे गिर जाता है। इसलिए, लेह- लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय जून से अगस्त तक है। इस समय यहां का मौसम सुहावना रहता है और आप पहाड़ियों के मनमोहक नजारों का आनंद भी ले पाएंगे। यह एडवेंचर ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगह है। यह एडवेंचर ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगह है।

दिल्ली से लेह-लद्दाख जाने का रूट

शुरुआत दिल्ली-पटनीटॉप-श्रीनगर रोड से होगी- अगर आप इस रूट को लेते हैं, तो आपका आधे से ज्यादा रास्ता एनएच 44 पर कवर हो जाएगा।

दिल्ली से निकलते हुए सड़क अच्छी है, लेकिन जैसे ही आप  पटनीटॉप पहुंचने वाले होंगे, तो रास्ता खराब नजर आएगा। सड़क थोड़ी ऊबड़-खाबड़ है और आपको थोड़ा ट्रैफिक भी मिल सकता है। 

श्रीनगर से कारगिल

tips to plan leh road trip

श्रीनगर से कारगिल के रास्ते में बीच में पड़ने वाले सोनमर्ग तक सड़कें अच्छी हैं।  गुमरी पोस्ट के पास आपको थोड़ा ट्रैफिक देखने को मिल सकता है, लेकिन इससे आपको परेशानी नहीं होगी। सोनमर्ग के बाद रास्ते में  कारगिल पहुंचने कुछ दूरी पर आपको द्रास के रास्ते से होते हुए गुजरना होगा। 

इसे भी पढ़ें- Miyar Valley: वो वैली जो हिमाचल और लद्दाख के हृदय तक लेकर जाती है, आप भी पहुंचें

कारगिल से लेह

कारगिल के बाद आप लेह पहुंच जाएंगे। यह  सड़क यात्रा का आखिरी हिस्सा है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।