herzindagi
jammu kashmir famous waterfalls

बादशाह जहांगीर अपनी पत्नी नूरजहां के साथ घंटों निहारते थे यह झरना

वैसे तो जम्मू-कश्मीर में ऐसी जगहों की कमी नहीं हैं जिसके दीवाने राजा-महारजा हों, यहां एक झरना ऐसा है जहां बादशाह जहांगीर अपनी पत्नी नूरजहां के साथ घंटों समय गुजारा करते थे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-27, 16:26 IST

वैसे तो जम्मू-कश्मीर में ऐसी जगहों की कमी नहीं हैं जिसके दीवाने राजा-महारजा हों, यहां एक झरना ऐसा है जहां बादशाह जहांगीर अपनी पत्नी नूरजहां के साथ घंटों समय गुजारा करते थे। जम्मू-कश्मीर में ‘नूरी चंब’नाम का एक झरना है और इस झरने के बारे में ऐसा कहा जाता है कि बादशाह जहांगीर यहां अपनी पत्नी नूरजहां के साथ आना पसंद किया करते थे। 

बादशाह जहांगीर ने इस झरने का नाम नूरी रखा 

noori chamb jammu kashmir famous waterfalls

Photo: HerZindagi

दोनों इस जगह की खूबसूरती को देख खुद को खो दिया करते थे, खासकर की रानी नूरजहां को यह जगह खास पसंद थी इसके लिए खुद बादशाह जहांगीर ने इस जगह का नाम नूरी चम्बा रख दिया। 100 फिट की ऊंचाई से गिरने वाले इस झरने का पानी एक दम सफेद दूध की तरह लगता है जिस कारण इसे ‘दूधिया झरना’ भी कहा जाता है। 

यहां आपको बता दें कि यह झरना मुगल रोड पर बेहरगला और चंदिमाह के बीच में स्थित है जो पुंछ जिले से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है। 

Read more: नेपाल की ये 5 चीजें गलती से भी देखें बिना वापस ना लौटना

नूरी चंब झरने के अलावा जम्मू-कश्मीर में और भी कई ऐसे झरने हैं जिनके बहते पानी को घंटों तक निहारा जा सकता है और साथ ही जो टूरिस्ट्स को हर मौसम में अपनी ओर आकर्षित करते हैं जहां सर्दियों के दौरान यह झरने से बर्फ में तब्दील हो जाते हैं तो वहीं गर्मियों के दौरान इन बहते हुए झरनों के बीच वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में स्थित इन झरनों की खास बात यह कि ये सभी अपने औषधीय गुणों से सम्पन्न होते हैं इसलिए भी लोग इन झरनो में नहाना पवित्र मानते हैं। 

तो चलिए आपको बताते हैं उन झरनों के बारे में जिन्हें देखने के लिए हर साल हजारों टूरिस्ट्स आते हैं। 

कोकरनाग झरना 

kokernag jammu kashmir famous waterfalls

Photo: HerZindagi

कोकरनाग झरना अनंतनाग से 25 किलोमीटर और श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर स्थित है। साथ ही आपको यहां बता दें कि कोकरनाग कई छोटे-छोटे सरोवर और झरनों के लिए विखाय्त है और इन सरोवरों को एकत्रित रूप से 'कोकर' नाम से जाना जाता है। 

Read more: जिंदगी जीने के लिए पूरे वर्ल्ड में सबसे बेस्ट है यह सिटी

यह झरना कितना खास है आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकती हैं कि कोकरनाग झरने का जिक्र आइन-इ-अकबरी में भी किया गया है। 

सिअर बाबा मंदिर

siar bawa mandir jammu kashmir famous waterfalls

Photo: HerZindagi

सिअर बाबा मंदिर का झरना जम्मू के काफी मशहूर झरनों में से एक है। 466 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रियासी जिले में चिनाब नदी पर  स्थित यह 100 फीट से बढ़कर एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। इस झरने के पानी औषधीय मूल्य हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट्स इस झरने में स्नान करना नहीं भूलते हैं। 

इस झरने की मिट्टी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह बहुत ही ज्यादा लाभकारी होती है जिससे शरीर के कई रोगों का नाश होता है। 

करू झील

karua jheel jammu kashmir famous waterfalls

Photo: HerZindagi

करू झील बाबा धनसरे का पवित्र स्थान के पस स्थित है जोकि कटरा से 17 किलोमीटर दूर करुआ गांव में स्थित है। इस झील के पानी को बेहद ही पवित्र माना जाता है लेकिन इस झील में श्रधालु बीच में ना जाकर बल्कि किनारे ही स्नान कर सकते हैं। 

यहां आपको बता दें कि इस झील के किनारे ही भगवान शिव की एक गहरी गुफा है जहां उनके हजारों भक्त उनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।