herzindagi
isha ambani wedding anand piramal bagad main

ईशा अंबानी बनेंगी राजस्थान की बहू, ससुराल में बंटे लड्डू और लोगों को मिला करोड़ों का तोहफा

ईशा अंबानी पीरामल परिवार की बहू बनने वाली है। जब से ईशा अंबानी की शादी का रिश्ता आनंद पीरामल से पक्का हुआ है तब से पीरामल फैमिली के पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-27, 16:38 IST

ईशा अंबानी पीरामल परिवार की बहू बनने वाली है। जब से ईशा अंबानी की शादी का रिश्ता आनंद पीरामल से पक्का हुआ है तब से पीरामल फैमिली के पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। पीरामल सेठ की नगरी के नाम से मशहूर ईशा अंबानी का ससुराल राजस्थान के झुंझूनूं जिले के पास बगड़ में है। यहां पर अजय पीरामल की पैतृक हवेली है जिनके बेटे अजय पीरामल से मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी करवा रहे हैं। जब से ईशा अंबानी के साथ शादी की खबर आनंद पीरामल के गांव बगड़ में पहुंची है तब से वहां लड्डू बांटकर खुशियां मनायी जा रही हैं। इतना ही नहीं ईशा अंबानी की शादी की खुशी में गांव वालों को करोड़ों रुपये की ऐसी बड़ी खुशी भी मिली है जिसके लिए उन्होंने सालों इंतज़ार किया। 

isha ambani wedding anand piramal bagad

ईशा अंबानी शादी के बाद आनंद पीरामल के साथ उनके पैतृक घर भी जरुर जाएंगी वैसे उससे पहले भी ईशा अंबानी ट्रेकटर की सवारी कर चुकी हैं। गांव जाना उन्हें पसंद हैं हालांकि देश के सबसे अमीर खानदान की बेटी ईशा अंबानी जिनकी स्टडी भी विदेशों के सबसे महंगे स्कूल कॉलेज में हुई है वो इसके बावजूद भी काफी डाउन टू अर्थ हैं और उनके होने वाले पति आनंद पीरामल का भी अपने गांव से काफी लगाव है।

isha ambani wedding tractor

बगड़ के विकास में पीरामल खानदान का खास योगदान है। बगड़ के स्कूल, कॉलेज, हॉस्पीटल सब पीरामल फैमिली की ही देन है। बगड़ के स्कूल फंक्शन में भी आनंद पीरामल जाते हैं और पिछले साल दिसंबर में ही वो वहां पर गए थे। पीरामल फैमिली ने बगड़ में ही पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की जिससे यहां की शिक्षा में सुधार हो सके। यहां पर प्रदेश के प्रिंसिपल और टीचर्स को और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वो स्टूडेंट को और अच्छी और लेटेस्ट जानकारी दे पाएंगे।

 

बगड़ में मीठा पानी पहुंचाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च किए गए हैं। 2800 घरों में से 1200 घरों में मीठा पानी पहुंच चुका है और जल्द ही अब हर घर में मीठे पानी की सुविधा होगी जिसके लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पहले तो सिर्फ पीरामल फैमिली ही बगड़ के विकास के बारे में सोचती थी लेकिन जब ईशा अंबानी बगड़ की बहूरानी बन जाएंगी तो अंबानी परिवार की तरफ से भी इस कस्बे को स्पोर्ट दिया जाएगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।