image

इंडिया के इन फ्लावर फेस्टिवल्स को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर करें शामिल, जानें कब और कहां कर सकते हैं इन्हें एक्सपीरियंस

इंडिया में घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है। लेकिन अगर आप इस एक्सपीरियंस को और भी खास व यादगार बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इन फ्लावर फेस्टिवल्स को अपनी ट्रैवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करें।
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 11:00 IST

भारत में जब भी घूमने की बात होती है तो अक्सर हम बीचेस से लेकर किलों तक का ही जिक्र करते हैं। लेकिन भारत देश की खूबसूरती इससे कहीं अधिक है। यहां पर आपको कई तरह के रंगों और खुशबूओं को भी महसूस करने का मौका मिलता है, क्योंकि भारत के अलग-अलग हिस्सों में फ्लावर फेस्टिवल्स होते हैं और यहां पर आपको ऐसे कई खूबसूरत फूलों को अपनी आंखों से निहारने और उनके बारे में जानने का मौका मिलता है, जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो।
जरा सोचकर देखिए कि आप श्रीनगर के ट्यूलिप के खेतों में टहल रही हैं या फिर ऊटी में क्रिएटिव फ्लोरल स्कल्पचर को देख रही हैं तो आपको कैसा अनुभव होगा। इन फेस्टिवल्स की खास बात यह भी है कि ये फेस्टिवल सिर्फ फूलों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इनके माध्यम से आप संस्कृति, मनोरंजन और परंपरा के खूबसूरत मिश्रण की साक्षी बन पाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत में होने वाले कुछ ऐसे ही फ्लावर फेस्टिवल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए-

लालबाग फ्लावर शो (Lalbagh Flower Show)

कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन लालबाग बॉटनिकल गार्डन में लालबाग फ्लावर शो आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत 19वीं सदी में मैसूर के राजा ने की थी। बाद में लालबाग हॉर्टिकल्चर सोसायटी ने इसे आगे बढ़ाया। इस शो में आप फूलों से बने ताजमहल, पैलेस और अन्य स्मारकों की झलक देख सकती हैं। इस शो की खास बात यह है कि यहां पर आप दुनिया भर के दुर्लभ और विदेशी फूलों को देख सकती हैं। जब आप यहां पर हैं तो बोनसाई गार्डन मिस न करें। यह भारत में सबसे बड़ा है।

इसे भी पढ़ें-  ट्रिप को यादगार बनाने के लिए फूलों की घाटी के साथ इन शानदार जगहों पर घूमना न भूलें

ट्यूलिप फेस्टिवल (Tulip Festival)

Tulip Festival

श्रीनगर में हर साल मार्च-अप्रैल में ट्यूलिप फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। अगर आप इस फेस्टिवल का हिस्सा बनना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन विजिट करना होगा। इस फेस्टिवल की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। आप यहां पर फूलों की 60 से ज्यादा किस्में देखने का अवसर मिलेगा। इस फेस्टिवल में आप लोकल म्यूजिक से लेकर डांस व कश्मीरी खाने के स्टॉल का लुत्फ भी उठा सकती हैं।

More For You

    मलाबार फ्लावर फेस्टिवल (Malabar Flower Festival)

    केरल के कोझिकोड में दिसंबर व जनवरी में मलाबार फ्लावर फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल में आप दुर्लभ ऑर्किड और बोनसाई की झलक देख सकती हैं। यहां पर आप गार्डनिंग वर्कशॉप्स और इको-फ्रेंडली एक्जिबिशन को भी एक्सपीरियंस कर सकती हैं। फेस्टिवल के दौरान आप लोकल डांस और केरल के टेस्टी फूड को एन्जॉय कीजिए।

    इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल (International Flower Festival)

    Indian flower festivals

    यह फेस्टिवल मई के महीने में सिक्मि के गंगटोक में पालजोर स्टेडियम में किया जाता है। इस फेस्टिवल की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह फेस्टिवल हिमालयी क्षेत्र की फूलों की खूबसूरती और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देता है। यहां पर ऑर्किड, रोडोडेंड्रॉन, प्रिम्युला और मैग्नोलिया की झलक देख सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें- भारत की सबसे बड़ी फूलों वाली घाटी कहां हैं? यहां पढ़ें लोकेशन से लेकर सब कुछ

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit- Freepik

    यह विडियो भी देखें

    Herzindagi video

    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।