Prayagraj Maha Kumbh To Padila Mandir: महाकुंभ संगम क्षेत्र से पड़िला महादेव मंदिर कितने किलोमीटर है? यहां समझें जाने का कैसे करें प्लान

Sangam To Padila Mahadev Mandir Route: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान के लिए आए हैं और यहां पर महादेव के बने पुराने मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, तो बता दें कि संगम क्षेत्र से 16 किलोमीटर की दूर पर स्थित पड़िला मंदिर के दर्शन जरूर करें। चलिए जानते हैं यह कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं। साथ ही कितना है किराया।
image

Kumbh Sangam To Padila Mandir Route And Distance: 144 वर्षों के बाद आने वाला महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज की रेती पर किया जा रहा है। संगम क्षेत्र वह स्थान है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का मिलन होता है। यहां पर देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में रोजाना आने वाले लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु संगम सहित यहां पर स्थित अन्य ऐतिहासिक स्थलों और मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं। अगर आप भी इलाहाबाद संगम स्नान के लिए आ रहे हैं, तो यहां पर स्थित पड़िला महादेव मंदिर जरूर जाएं। इस मंदिर को पांडेश्वर महादेव मंदिर भी कहा जाता है।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप महाकुंभ मेला 2025 के दौरान संगम क्षेत्र में भारी भीड़ और ट्रैफिक के बीच आप पड़िला महादेव मंदिर कैसे जा सकते हैं। इसके साथ ही संगम, रेलवे स्टेशन और सिविल लाइन्स से लेकर फाफामऊ बस स्टैंड से किस मंदिर का किराया और रूट क्या है।

इलाहाबाद में महादेव का प्राचीन मंदिर कहां है?

Sangam to Padilla Temple distance

अगर आप प्रयागराज में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर सर्च कर रहे हैं, तो बता दें, कि थरवई रोड पर स्थित पड़िला मंदिर के दर्शन जरूर करें। पड़िला मंदिर तक पहुंचने का रास्ता काफी आसान है। इसकी दूरी संगम क्षेत्र से 16 किलोमीटर दूर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए आप अपने निजी वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। संगम से मंदिर जाने के लिए आपको फाफामऊ या थरवई के मार्ग से होकर जाना पड़ेगा।

पड़िला मंदिर की दूरी

  • सिविल लाइन हनुमान मंदिर ऑटो स्टैंड से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी - 9 किलोमीटर
  • बस स्टैंड से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी- 10 किलोमीटर
  • रेलवे स्टेशन से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी- 12-14 किलोमीटर
  • संगम से पड़िला महादेव मंदिर की दूरी - 16 किलोमीटर

इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh Snan 2025: आखिर रात के समय संगम में स्नान करना क्यों होता है मना?

कैसे पहुंचे पड़िला मंदिर?

How to reach Padilla Temple

अगर आप अपने वाहन से पड़िला मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो सबसे पहले संगम क्षेत्र से लखनऊ-फाफामऊ रोड वाला रूट लें। इसके बाद फाफामऊ बाजार से सीधे होते हुए पड़िला मंदिर के लिए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाते हैं, तो वहां कैसे पहुंचे-

पंडिला महादेव मंदिर तक पहुंचने का किराया और पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट

Padilla Temple route

  • सिविल लाइन से ऑटो लेकर फाफामऊ जाएं। इसके बाद यहां से पड़िला महादेव मंदिर के लिए ऑटो या टैंपो लें। सिविल लाइन से पड़िला मंदिर का कुल किराया 30 रुपये है। लेकिन वर्तमान स्थिति में यहां किराया महंगा हो सकता है। सामान्य दिनों में आपको यहां पहुंचने के लिए तीस रूपये देने होंगे।
  • अगर आप संगम से पड़िला मंदिर जा रहे हैं, तो सबसे पहले संगम से चुंगी पहुंचे। इसके बाद चुंगी से सिविल लाइन के लिए आटो लें। इसके सिविल लाइन से फाफामऊ के लिए टैंपो लें। इसका कुल किराया आपको 40-50 रुपये देना पड़ेगा। इसके अलावा आप चुंगी से बैंक रोड और फिर वहां से फाफामऊ के लिए रिक्शा, ऑटो या टैंपो लें। यहां पहुंचने के बाद पड़िला मंदिर के लिए सीधा टैंपो ले सकते हैं।
  • जैसा कि सिविल लाइन बस स्टैंड को फाफामऊ शिफ्ट कर दिया गया है, तो आप यहां से सीधा टैंपो लेकर पड़िला मंदिर पहुंच सकते हैं।

रुकने के लिए क्या है व्यवस्था?

पड़िला मंदिर में जाकर आप यहां मौजूद धर्मशाला में रुक भी सकती हैं। बता दें, कि यहां पर सभी कास्ट के लिए अलग-अलग धर्मशाला बनी हुई हैं,जहां जाकर आप रोक सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025 Snan: महाकुंभ स्नान के दौरान शरीर के किस हिस्से को छूकर लगानी चाहिए डुबकी?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- personal image, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP