herzindagi
The Best Things to Do on Your Honeymoon

एडवेंचर लवर कपल इन जगहों पर कर सकते हैं हनीमून प्लॉन

अगर आप और आपके पार्टनर को एडवेंचर करना काफी पसंद है तो ऐसे में आप कुछ खास जगहों पर हनीमून प्लॉन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 12:00 IST

हनीमून शादी के बाद का वह समय होता है, जब कपल को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलता है। दोनों पार्टनर एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिता पाते हैं और इसलिए उन्हें अपने पार्टनर को समझने और बॉन्ड क्रिएट करने का मौका मिलता है। यूं तो हनीमून के लिए आप कहीं पर भी जा सकते हैं। लेकिन अगर हनीमून डेस्टिनेशन ऐसा हो, जो दोनों पार्टनर की पसंद से मेल खाता हो। मसलन, अगर आप दोनों को ही हमेशा कुछ एडवेंचर्स करना अच्छा लगता है तो आप ऐसे डेस्टिनेशन पर जाएं, जहां पर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज को एक्सप्लोर कर सकें।

अगर आप चाहें तो सिर्फ इंडिया में ही कुछ हनीमून डेस्टिनेशन को चुन सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एडवेंचर लवल कपल चुन सकते हैं-

जाएं लक्षद्वीप (Lakshwadeep Islands)

Lakshwadeep Islands

अगर आप और आपके पार्टनर दोनों को ही एक्वा एडवेंचर करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप लक्षद्वीप जाने की प्लॉनिंग कर सकते हैं। यहां का शांत नीला समुद्र और चमकते समुद्र तट इसे भारत के बेहतरीन एडवेंचर्स हनीमून प्लेसेस में से एक बनाते हैं। यहां आप शहरी जीवन की हलचल से दूर अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। लक्षद्वीप में आप अपने पार्टनर के साथ स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कीइंग, बोटिंग, स्नॉर्कलिंग, कायाकिंग, स्पीड बोटिंग,विंडसर्फिंग, बनाना बोट राइड और कैनोइंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।

जाएं लेह और लद्दाख (Leh and Ladakh)

एक एडवेंचर लवल कपल के लिए लेह और लद्दाख भी एक बेहतरीन हनीमून प्लेस साबित हो सकता है। यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज कर सकते हैं। हनीमून कपल टैग्लांग ला, बारा-लाचा ला और लाचुलुंग ला जैसे कुछ सबसे ऊंचे पर्वत दर्रों पर जा सकते हैं। यहां पर ट्रैकिंग से लेकर जीप सफारी, माउंटेन बाइकिंग, कैम्पिंग, रिवर राफ्टिंग आदि का अपना एक अलग ही मजा है।

इसे जरूर पढ़ें- जनवरी के मौसम में हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

बर्फ से ढके गुलमर्ग में करें स्कीइंग (Gulmarg)

अगर आप एक एडवेंचर्स और बेहद की रोमांटिक हनीमून प्लॉन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गुलमर्ग को हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते हैं। 2500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। यहां पर आप स्कीइंग, हेली-स्कीइंग, गोंडोला राइड आदि काफी कुछ एक्सपीरियंस कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो सनशाइन पीक में स्की टूर और स्नो कैंप भी कर सकते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- विदेश में हनीमून बनाने की योजना बना रहे हैं? तो कम बजट वालों के लिए बेस्ट है ये 3 जगह

जाएं गोवा (Goa)

Goa

जब इंडिया में सबसे अधिक पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन की बात होती है तो लोग गोवा का नाम जरूर लेते हैं। यहां पर हर कपल के लिए एक्सपीरियंस करने के लिए कुछ ना कुछ है। अगर आप दोनों को कुछ एडवेंचर्स करना अच्छा लगता है तो भी आप गोवा जा सकते हैं। यहां पर स्कूबा डाइविंग से लेकर स्नॉर्कलिंग, कयाकिंग, राफ्टिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, मछली पकड़ना, ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि का मजा ले सकते हैं। यूं तो आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अक्टूबर से मार्च का समय सबसे अच्छा माना जाता है। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।