हनीमून शादी के बाद का वह समय होता है, जब कपल को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलता है। दोनों पार्टनर एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिता पाते हैं और इसलिए उन्हें अपने पार्टनर को समझने और बॉन्ड क्रिएट करने का मौका मिलता है। यूं तो हनीमून के लिए आप कहीं पर भी जा सकते हैं। लेकिन अगर हनीमून डेस्टिनेशन ऐसा हो, जो दोनों पार्टनर की पसंद से मेल खाता हो। मसलन, अगर आप दोनों को ही हमेशा कुछ एडवेंचर्स करना अच्छा लगता है तो आप ऐसे डेस्टिनेशन पर जाएं, जहां पर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज को एक्सप्लोर कर सकें।
अगर आप चाहें तो सिर्फ इंडिया में ही कुछ हनीमून डेस्टिनेशन को चुन सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एडवेंचर लवल कपल चुन सकते हैं-
जाएं लक्षद्वीप (Lakshwadeep Islands)
अगर आप और आपके पार्टनर दोनों को ही एक्वा एडवेंचर करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप लक्षद्वीप जाने की प्लॉनिंग कर सकते हैं। यहां का शांत नीला समुद्र और चमकते समुद्र तट इसे भारत के बेहतरीन एडवेंचर्स हनीमून प्लेसेस में से एक बनाते हैं। यहां आप शहरी जीवन की हलचल से दूर अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। लक्षद्वीप में आप अपने पार्टनर के साथ स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कीइंग, बोटिंग, स्नॉर्कलिंग, कायाकिंग, स्पीड बोटिंग,विंडसर्फिंग, बनाना बोट राइड और कैनोइंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।
जाएं लेह और लद्दाख (Leh and Ladakh)
एक एडवेंचर लवल कपल के लिए लेह और लद्दाख भी एक बेहतरीन हनीमून प्लेस साबित हो सकता है। यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज कर सकते हैं। हनीमून कपल टैग्लांग ला, बारा-लाचा ला और लाचुलुंग ला जैसे कुछ सबसे ऊंचे पर्वत दर्रों पर जा सकते हैं। यहां पर ट्रैकिंग से लेकर जीप सफारी, माउंटेन बाइकिंग, कैम्पिंग, रिवर राफ्टिंग आदि का अपना एक अलग ही मजा है।
इसे जरूर पढ़ें-जनवरी के मौसम में हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
बर्फ से ढके गुलमर्ग में करें स्कीइंग (Gulmarg)
अगर आप एक एडवेंचर्स और बेहद की रोमांटिक हनीमून प्लॉन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गुलमर्ग को हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते हैं। 2500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। यहां पर आप स्कीइंग, हेली-स्कीइंग, गोंडोला राइड आदि काफी कुछ एक्सपीरियंस कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो सनशाइन पीक में स्की टूर और स्नो कैंप भी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-विदेश में हनीमून बनाने की योजना बना रहे हैं? तो कम बजट वालों के लिए बेस्ट है ये 3 जगह
जाएं गोवा (Goa)
जब इंडिया में सबसे अधिक पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन की बात होती है तो लोग गोवा का नाम जरूर लेते हैं। यहां पर हर कपल के लिए एक्सपीरियंस करने के लिए कुछ ना कुछ है। अगर आप दोनों को कुछ एडवेंचर्स करना अच्छा लगता है तो भी आप गोवा जा सकते हैं। यहां पर स्कूबा डाइविंग से लेकर स्नॉर्कलिंग, कयाकिंग, राफ्टिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, मछली पकड़ना, ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि का मजा ले सकते हैं। यूं तो आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अक्टूबर से मार्च का समय सबसे अच्छा माना जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों