घूमते-घूमते एक साल कैसे निकल गया पता ही नहीं चला। एक साल में कई खूबसूरत जगहें घूमी कुछ इंडिया की तो कुछ विदेश की और वो भी बजट में। साथ ही ट्रेवलिंग के दौरान सेफ्टी का भी ध्यान रखा क्योंकि कभी फैमली के साथ घूमने गए तो कभी सोलो ट्रेवल किया।
इस एक साल में पता चला कि हिमाचल में शिमला और मनाली के अलावा भी एक और खूबसूरत जगह है जिसका नाम करसोग घाटी है। विदेश मतलब जिसके पास घूमने के लिए लाखों रुपये हो लेकिन इस एक साल में समझ में आया कि विदेश में भी ऐसी जगहें हैं जहां 1 हजार रुपये में होटल बुकिंग होती हैं और 300 से 400 रुपये में अच्छा खाना खाया जा सकता है।
स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत वादियों के अलावा इस वर्ल्ड में और भी खूबसूरत जगहें हैं इस एक साल में इस बात का अहसास हुआ। फ्लाइट की टिकट कैसे बुक करनी चाहिए, सोलो ट्रेवल कर रही हों तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, प्रेग्नेंसी में ट्रेवल कर रही हैं तो कैसे बैग पैक करना चाहिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब इस एक साल में मिलें।
हमने तो आपको पूरी दुनिया दिखाई लेकिन आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद आया ये हमारे लिए जानना हमेशा जरूरी रहा। तो चलिए आपको बताते हैं वो जगहें, ट्रेवलिंग टिप्स और स्टार्स की ट्रेवल डायरी जिन्हें आपने पसंद किया।
दिलचस्प लगे अनिता के ट्रेवल किस्सें
स्टार्स के ट्रेवल किस्सों के बारे में भला कौन नहीं जानना चाहता है। हमने आपको बॉलीवुड से लेकर टीवी की तमाम एक्ट्रेसेस के ट्रेवल किस्से आपके साथ शेयर किए लेकिन आपको सबसे ज्यादा पसंद अनिता हस्सनंदानी के ट्रेवल किस्से पसंद आएं।
वैष्णो धाम की यात्रा बनी यादगार
अपने आपको कई धार्मिक जगहें घुमाई लेकिन आपके लिए सबसे ज्यादा यादगार वैष्णो धाम की यात्रा रही। जहां जाकर आपको पता चला कि वैष्णो धाम में ऐसा क्या है जहां लाखों लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं।
ट्रेन का सफर रहा सुहाना
फ्लाइट से हम कितना भी घूम लें लेकिन ट्रेन से ट्रेवल करने का अपना ही एक अलग मजा होता है। जब हम्ने आपको ट्रेन से सफर कराया तो वो आपको ज्यादा पसंद आया। यहां तक कि आपने उसके बदले फ्लाइट की सस्ती टिकट भी छोड़ देना जरूरी समझा।
होटल टिप्स आएं पसंद
इस एक साल में हम्ने आपको ट्रेवलिंग से जुड़े कई टिप्स दिए कभी फ्लाइट बुकिंग को लेकर तो कभी बैग पैकिंग को लेकर लेकिन सबसे ज्यादा आपको होटल से जुड़े टिप्स ज्यादा पसंद आएं।
किला घूमना किया पसंद
हमने आपको एक साल में कई जगहें घुमाई लेकिन आपको चित्तौड़गढ़ का किला घूमना ज्यादा पसंद आया। साथ ही आपने इस किले से जुड़े रहस्यों को जानना चाहा।
आपके साथ एक साल ट्रेवलिंग करना हमें भी बहुत पसंद आया और हम चाहेंगे ये सफर का दौर ऐसे ही चलता रहें। हम आपको बस यही कहना चाहेंगे
“यू ही देते रहिए साथ हमारा मिलकर देखेंगे खूबसूरत संसार सारा”
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों