हरिद्वार में बनेगा 52 शक्तिपीठों पर आधारित थीम पार्क, एक साथ ही हो जाएंगे कई देव स्थानों के दर्शन

जल्द ही हरिद्वार में आप सभी 52 शक्तिपीठों के दर्शन कर पाएंगे। एक खास थीम पार्क यहां खुलने जा रहा है जो भक्तों की ये इच्छा पूरी करेगा। 

shaktipeeth theme park haridwar

उत्तराखंड सरकार ने अब एक खास थीम पार्क को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। ये थीम पार्क एक ऐसी जगह होगा जहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को आनंद आएगा। आप शायद ये जानकर चौंक जाएं कि ये थीम पार्क और कहीं नहीं बल्कि धर्म की नगरी हरिद्वार में बनाया जाएगा। दरअसल, हरिद्वार में बनने वाले इस खास थीम पार्क को लेकर अभी से ही उत्साह दिखने लगा है। उत्तराखंड सरकार के प्लान के मुताबिक इस थीम पार्क में 52 शक्तिपीठों की नकल बनाई जाएगी।

जी हां, ये थीम पार्क पूरी तरह से धार्मिक होगा और इसे बनाने के लिए हरिद्वार के कनखाल इलाके में 10 हेक्टेयर प्लॉट भी तय कर लिया गया है।

दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास बनेगा ये पार्क-

ये थीम पार्क श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास कनखाल में बनेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये अपनी तरह का पहला टूरिज्म थीम पार्क होगा जो रिलीजियस टूरिज्म पर आधारित है। हरिद्वार डिस्ट्रिक टूरिज्म ऑफिसर सीमा नौटियाल के मुताबिक ये पार्क एक ही जगह पर 52 शक्तिपीठों के दर्शन करवा सकता है।

haridwar and theme park

इसे भी पढ़ें- गंगा आरती का अलग है महत्व, इन जगहों पर करें गंगा आरती

टूरिज्म बढ़ाने के लिए किया गया ये फैसला-

ये फैसला इसलिए किया गया है ताकि हरिद्वार का रिलीजियस टूरिज्म बढ़ सके। साथ ही साथ 52 शक्तिपीठों के बारे में सारी जानकारी भी एक ही जगह दी जा सके। अगर कोई इनमें से किसी शक्तिपीठ नहीं जा पाया है तो उसे सभी के दर्शन एक ही जगह मिल जाएंगे। फिलहाल इसके लिए लैंड क्लियरेंस का काम चल रहा है।

उत्तराखंड सरकार के प्लान के मुताबिक इस एक थीम पार्क से ही उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के टूरिज्म पर फर्क पड़ सकता है। यकीनन कोविड 19 संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में ट्रैवल इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है। अब धीरे-धीरे उत्तराखंड जैसी जगहों पर टूरिस्ट वापस आ रहे हैं तो ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या उन्हें सुरक्षित माहौल के साथ-साथ कुछ नया भी मिलेगा।

इस थीम पार्क को बनने में अभी काफी समय लग सकता है और ऐसे में अगर उत्तराखंड सरकार अभी से इसके प्रचार और प्रसार पर ध्यान देगी तो यकीनन लोगों की रुचि इस थीम पार्क की तरफ आएगी। हरिद्वार को पवित्र नगरी माना जाता है और ऐसे में भारत का एकलौता शक्तिपीठ थीम पार्क इस शहर को और भी ज्यादा खास बना देगा।

ये पार्क कब तक खुलेगा या फिर इसके खुलने पर टिकट सिस्टम होगा या नहीं, इसे लेकर क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Coronavirus Lockdown ने कर दी गंगा की सफाई, 20 सालों में पहली बार पीने के लिए शुद्ध हुआ नदी का पानी

क्यों अहम है शक्तिपीठ?

हिंदू पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शक्ति पीठ वो स्थान हैं जहां सति के शरीर के टुकड़े गिरे थे। जैसा कि हम सब जानते हैं कि सति प्रजापति दक्ष की बेटी थीं जिन्होंने भगवान शिव से शादी की थी। सति के पिता ने एक यज्ञ करवाया था जिसमें शिव को नहीं बुलाया गया था। पति का ये अपमान देखकर सति ने उसीयज्ञ की आग में कूदकर अपनी जान दे दी थी। क्रोधित शिव ने सति के शरीर को अपने त्रिषूल पर रखकर पूरी धरती के चक्कर काटे थे। सति के शरीर के 52 टुकड़े 52 स्थानों पर गिरे जिन्हें शक्तिपीठ कहा जाता है। इन सभी स्थानों पर सति माता की पूजा की जाती है।

shaktipeeth

हरिद्वार पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। गंगा का साफ पानी और कम टूरिस्ट्स के कारण हरिद्वार की नगरी बहुत ही साफ और स्वच्छ हो गई है। जहां अब धीरे-धीरे कर टूरिस्ट वापस जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के इस थीम पार्क की खबर यकीनन बहुत ही रोचक लग रही है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP