Gateway Of Bhutan: भूटान का प्रवेश द्वार है बंगाल की ये जगह, खूबसूरती देख कायल हो जाएंगे

पश्चिम बंगाल होते हुए भूटान जा रहे हैं, तो बंगाल की इस अद्भुत और शानदार जगह को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें। इस शानदार जगह को भूटान का प्रवेश द्वार माना जाता है। 

 

gateway of bhutan jaigaon top places to visit

Gateway Of Bhutan Jaigaon: भारत का पड़ोसी देश भूटान एक खूबसूरत देश है। इस देश की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

पश्चिम बंगाल की सीमा के पास होने के चलते यहां भारत से भी कई पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। भूटान और पश्चिम बंगाल की सीमा पर मौजूद जयगांव को गेटवे ऑफ भूटान के नाम से जाना जाता है।

जयगांव की खूबसूरती इस कदर मनमोहक है कि यहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको जयगांव की खासियत और आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जयगांव की खासियत (Why Jaigaon Is So Famous)

Why Jaigaon Is So Famous

जयगांव पश्चिम बंगाल का एक सीमावर्ती इलाका है, जो भूटान से सटा हुआ है। कहा जाता है कि अगर कोई पश्चिम बंगाल से भूटान के लिए घूमने जाता है कि तो जयगांव की बॉर्डर से ही जाना पड़ता है।

जयगांव एक सीमावर्ती जगह होने के साथ-साथ एक पहाड़ी इलाका भी है। पहाड़ी इलाका होने के चलते यहां के नजारे सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। जयगांव के आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद जहां घूमने का एक अलग ही मजा होता है। आइए जानते हैं-

इसे भी पढ़ें:Himachal Pradesh Travel: सितंबर में हिमाचल की इन हसीन और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें

बुक्सा टाइगर रिजर्व (Buxa Tiger Reserve)

Buxa Tiger Reserve

जयगांव के आसपास में स्थित किसी चर्चित और शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बुक्सा टाइगर रिजर्व का ही नाम लेते हैं। करीब 760 वर्ग किलोमीटर में फैला यह टाइगर रिजर्व भूटान के दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र की बक्सा पहाड़ियों में स्थित है।(कोलकाता में शाम को घूमने की 3 जगहें)

बुक्सा टाइगर रिजर्व रॉयल बंगाल टाइगर, गौर, सांभर हिरण, क्लाउडेड तेंदुआ, भारतीय तेंदुआ और एशियाई हाथियों के लिए जाना जाता है। यह करीब 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। यहां आप जंगल सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यह चर्चित रिजर्व जयगांव से महज 35 किमी दूर है।

हासिमारा (Hasimara)

Hasimara

जयगांव ऑर्डर के पास में स्थित हासिमारा एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक पहाड़ी इलाका है। यह तोर्षा नदी के किनारे बस हुआ है। कहा जाता है कि इस जगह चाय की खेती खूब होती है। इसलिए यहां स्थित टी-गार्डन में घूमने के लिए कई लोग पहुंचते हैं।(पश्चिम बंगाल की ऑफबीट जगहें)

हासिमारा में आप बंगाली और भूटानी परंपरा को करीब से देख सकते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हासिमारा में ही पश्चिम बंगाल का अंतिम रेलवे स्टेशन है। यहां से भूटान की सीमा महज 17 किमी है।

सिकियाझोरा (Sikiajhora)

जयगांव के पास में स्थित सिकियाझोरा अपनी खूबसूरती के लिए आसपास के इलाका में खूब प्रचलित है। पहाड़ी इलाका होने के चलते सिकियाझोरा की ऊंचाई से आसपास का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।

सिकियाझोरा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बोटिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां बहने वाली तोर्षा नदी में हर दिन दर्जन से अधिक लोग बोटिंग करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Places Near Barara: दिल्ली वाले हरियाणा के बराड़ा के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

Sikiajhora

जयगांव के आसपास में अन्य कई कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- तोर्षा नदी और जलदापाड़ा वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

[email protected],static

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP