ये जगह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है, यहां इन दिनों सलमान और कैट की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग चल रही हैं। ये जगह कितनी खूबसूरत है इस बात का अंदाजा आप ये सोच कर लगा सकती हो कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ पॉपुलर सीरिज की शूटिंग भी यही हुई है।
यहां हम बात कर रहे हैं माल्टा जगह की। भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान ये जगह सलमान को इतनी पसंद आईं कि उन्होंने अपनी मां सलमा और बहन अलवीरा को इस जगह घूमने के लिए बुला लिया था। कैटरीना कैफ भी माल्टा जगह को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रही हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं कि वर्ल्ड में माल्टा जगह क्यों फेमस है और आखिरकार इस जगह में ऐसा क्या है कि टूरिस्ट इस ओर खींचे चले जाते हैं।
बीच का खूबसूरत नजारा
माल्टा के बीच बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं और यहां का नजारा देखने के बाद आप कभी इसे भुला ना सकेंगी। ‘गोल्डन बे’ जैसे यहां कई बीच हैं जहां सुन्दर नजारों की कोई कमी नहीं है।
पानी है क्रिस्टल जैसा क्लियर
बीच का सुनदर नजारा आपको माल्टा के अलावा कई और भी देखने को मिल सकता है लेकिन यहां के समुंद्र का पानी आपको कहीं और नहीं मिलेगा।
क्रिस्टल की तरह यहां का पानी चमकता है जिस कारण टूरिस्ट यहां की बीच लोकेशन को ज्यादा एंजॉय करते हैं।
पुरानी इमारतें
माल्टा की खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं यहां की पुरानी इमारतें। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें उन जगहों पर घूमना पसंद हैं जहां इतिहास की कोई निशानी हो तो आप माल्टा जैसी जगह जा सकती है।
फिल्म की शूटिंग
अभी तो फिलहाल माल्टा में ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग हो रही है लेकिन यहां पॉपुलर वेब सीरिज गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कुछ सींस की भी शूटिंग हो चुकी है।
अगर आप बीच के साथ-साथ सिटी के खूबसूरत नजारों को देखना चाहती हैं तो माल्टा जाने का प्रोग्राम बना सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों