herzindagi
visit these places in sikkim

सिक्किम में की जा सकती हैं ये एडवेंचर्स एक्टिविटीज

सिक्किम को उसकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। हालांकि, अगर आप कुछ एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना चाहती हैं तो ऐसे में आपके पास यहां करने के लिए बहुत कुछ है। 
Editorial
Updated:- 2023-03-24, 11:47 IST

जब भी सिक्किम का नाम लिया जाता है तो दिमाग में यहां के झरने, अछूते जंगलों, तिब्बती शैली के बौद्ध गोम्पा, अल्पाइन घास के मैदान और रोडोडेंड्रोन फूलों की छवि सामने आ जाती है। यह सच है कि सिक्किम की नेचुरल ब्यूटी हर सैलानी को अपनी ओर आकर्षित करती है।

यहां पर आने वाले सैलानी अमूमन लेकसाइड पर अपना समय बिताना पसंद करते हैं या फिर यहां पर स्थित मठ में घूमते हैं। लाचुंग जैसा गांव उन्हें शहरी भीड़भाड़ से दूर से एक सुकून प्रदान करता है। हालांकि, अगर आप सिर्फ शहरी जीवन से ही एक ब्रेक नहीं चाहती हैं, बल्कि यहां पर कुछ यादगार करना चाहती हैं तो ऐसे में यह स्थान आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करता है।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एडवेंचर्स एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप सिक्किम में घूमते हुए एक्सपीरियंस कर सकती हैं-

तीस्ता में करें रिवर राफ्टिंग

river rafting in teetsa

अगर आपको वाटर स्पोर्ट्स काफी अच्छे लगते हैं तो ऐसे में आप तीस्ता में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं। यहां पर रिवर राफ्टिंग करते हुए आपको नदी के किनारे घने हरे जंगलों, प्यारे गांवों और खेती के कुछ हिस्सों को देखने का अवसर देगा। यह स्थान उन लोगों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, जो वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को काफी एन्जॉय करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नॉर्थ-ईस्ट की अद्भुत जगहों में शामिल है सिक्किम का यह छोटा शहर

माउंटेन बाइकिंग और साइकिलिंग

जब सिक्किम के एडवेंचर्स स्पोर्ट्स की बात होती है तो ऐसे में माउंटेन बाइकिंग और साइकिलिंग करना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। यहां पर बेहतरीन ट्रेल्स हैं, जहां पर आप टू व्हीलर ईको-फ्रेडली एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। आप इन टू-व्हीलर पर शहर के चारों ओर घूम सकते हैं और इसके कई स्थलों जैसे मठों और झीलों को देख सकते हैं। सिक्किम में साइकिलिंग टूरिज्म एक अलग अनुभव है। आप या तो शहर से एक साइकिल ले सकते हैं या एक टूर पैकेज ले सकते हैं जो आपको एक लंबी साइकिल यात्रा पर ले जाएगा।

करें पैराग्लाइडिंग

paragliding in sikkim

पैराग्लाइडिंग एक बेहद ही थ्रिलिंग एडवेंचर्स स्पोर्ट्स है और सिक्किम में सबसे अच्छे आउटडोर एडवेंचर्स एक्टिविटीज में से एक है। आप एक बेहतरीन पैराग्लाइडिंग अनुभव के लिए अक्टूबर और नवंबर के महीनों के दौरान एनुअल पैराग्लाइडिंग(पैराग्लाइडिंग के लिए अच्छी जगहें) फेस्टिवल का हिस्सा बनें।

इसके अलावा, यहां पर आप हैंग ग्लाइडिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। हैंग ग्लाइडिंग करते हुए आप जंगलों से लेकर ऊंचे पहाड़ों और नदियों के एक अलग नजारे को देख सकते हैं।

रॉक क्लाइम्बिंग

rock climbing in sikkim

रॉक क्लाइम्बिंग करना एडवेंचर्स एक्टिविटी करने वाले लोगों की फेवरिट एक्टिविटीज में से एक है। अगर आप सिक्किम जा रही हैं तो यकीनन रॉक क्लाइम्बिंग करना आपकी बकेट लिस्ट में अवश्य होना चाहिए।

रॉक क्लाइम्बिंग में रोमांच अंतहीन होता है। सिक्किम रॉक क्लाइंबिंग में, दो तरह की एक्टिविटीज होती हैं, फ्री क्लाइम्बिंग और एड क्लाइम्बिंग। फ्री क्लाइम्बिंग में गियर और रस्सियां आमतौर पर ड्रॉप होने पर प्रोवाइड करवाई जाती हैं, जबकि एड क्लाइम्बिंग में ऊपर की ओर बढ़ने के लिए मदद के लिए गियर और रस्सियां प्रदान की जाती हैं।

अगर आप यहां पर रॉक क्लाइम्बिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में मार्च से मई और सितंबर से नवंबर तक के महीने सबसे अच्छे माने जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सिक्किम की इस एक जगह घूमना है बेहद खास, क्या आप भी गए हैं यहां?


हेलिकॉप्टर राइड

सिक्किम में घूमने के लिए कई जगहें हैं और अगर इन्हें ऊपर से देखा जाता है तो एक अलग ही नजारा मिलता है। सिक्किम में आप पैराग्लाइडिंग और हैंग ग्लाइडिंग के अलावा हेलिकॉप्टर राइड का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। कंचनजंगा माउंटेन फ़्लाइट, त्सोमगो एरियल फ़्लाइट आदि के जरिए आप पूरे सिक्किम के खूबसूरत नजारों को देख सकती हैं।

तो अब आप जब भी सिक्किम घूमने जाएं, इन एडवेंचर्स एक्टिविटीज को जरूर एक्सपीरियंस करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।