भारत के पश्चिमी तट पर कर्नाटक में एक छोटा सा खूबसूरत डेस्टिनेशन है गोकर्ण। इसका शाब्दिक अर्थ होता है गाय का कान। भले ही यह नाम सुनने में आपको अलग लगे, लेकिन यह जगह सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हिंदू धर्म के लोग विशेष रूप से इस धार्मिक स्थल के दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां के मंदिर ही नहीं, बल्कि यहां के बीचेज और पहाड़ भी नेचुरल ब्यूटी का भंडार हैं। गोवा से लगभग 140 किलोमीटर दूर इस जगह पर आप इत्मीनान के साथ घूम सकती हैं और ढेर सारी मजेदार एक्टिविटीज को इंजॉय कर सकते हैं।
ट्रैकिंग का लीजिए मजा
अगर आपको ट्रैकिंग करने में मजा आता है तो आप यहां के समंदर के करीब के पहाड़ों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। एक तरफ बीचेज और दूसरी तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का नजारा देखना एक्साइटिंग लगता है। यहां पर पांच बीच हैं गोकर्ण बीच, कुडल बीच, ओम बीच, half-moon बीच और पैराडाइज बीच। गोकर्ण बीच इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यहां पर शिवरात्रि में विशेष रूप से बड़ा उत्सव मनाया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:Taj Mahotsav 2020: वीकेंड में आगरा के ताज महोत्सव का मजा लीजिए, जानिए इस बार इस मेले में क्या है खास
मंदिरों के दर्शन कीजिए
गोकर्ण में कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं, जिन्हें विजिट करते हुए आप यहां के इतिहास को भी जान सकती हैं। यहां पर प्रसिद्ध महाबलेश्वर मंदिर स्थित है, जिसमें शिवलिंग स्थापित है और इसी की वजह से इस जगह का नाम 'गोकर्ण' पड़ा पड़। यहां पर गंगावली और अग्नाशिनी नदियां मिलती हैं, जिससे कान के जैसी शेप बनती है और इस कारण भी इसे इस नाम माना जाता है। एक किवदंती यह भी है कि भगवान शिव ने यहां गाय के कान से अवतार लिया था। यहां के मंदिरों में विजिट करते हुए आपको बहुत रिलैक्स फील होगा। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां की प्रतिमाएं लगभग 15 साल पुरानी है।
मसाज से खुद को करे रिलैक्स
गोकर्ण के ज्यादातर होटल और रिसॉर्ट में मसाज सर्विस उपलब्ध है अगर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी बहुत भागदौड़ भरी रहती है तो आप यहां मसाज सर्विस लेकर खुद को रिलैक्स कर सकती हैं। यहां पर केरल के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार फुट मसाज, हेड मसाज या फुल बॉडी मसाज करा सकती हैं। इससे आप पूरी तरह से तरोताजा महसूस करेंगी।
खानपान का मजा
बीच के किनारे घूमते हुए और गोकर्ण के सुंदर डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करते हुए अगर आपने यहां के लजीज फूड का मजा ना लिया तो आपका सफर अधूरा ही समझिए। आप यहां पर इटेलियन पास्ता से लेकर इंडियन थाली तक हर तरह की डिशेस को इंजॉय कर सकती हैं। यहां पर इजरायली ब्रेड से लेकर छोले भटूरे और राजमा-चावल जैसी हर तरह की फूड वैराइटीज मिल जाती हैं, जिससे आपका सफर और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है।
Image Courtesy: thrillophilia, trawell, pexels, inayatramdas
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों