herzindagi
weeken getaways around delhi main

दिल्ली के पास हैं ऐसे पांच वीकेंड गेटवे जो बना देंगे आपकी शॉर्ट ट्रिप को शानदार

दिल्ली के आसपास ऐसी कुछ जगह हैं, जो आपके शॉर्ट हॉलिडेज को शानदार बना देंगी। ऐसी ही कुछ डेस्टीनेशन के बारे में आइए जानें।
Editorial
Updated:- 2021-06-28, 16:26 IST

वर्क फ्रॉम होम और घर पर ही बंधे रहने के कारण बोरियत सी होने लगती है। इस मोनोटनी से ब्रेक लेने के लिए आपको छोटे- छोटे ट्रिप्स करने चाहिए, जिससे हर हफ्ते काम करने का उत्साह आपमें बना रहेगा। लेकिन ऐसे हालातों में आखिर जाया भी कहां जाए? बहुत दूर जाना अभी मुश्किल है। दिल्ली में होते हुए फिर ऐसी कौन-सी जगह जाएं, जो आपकी शॉर्ट ट्रिप को यादगार बना दे। आप चिंता मत कीजिए क्योंकि आपकी शॉर्ट ट्रिप के लिए हम आपको ऐसे कुछ ठिकाने बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली के पास है। ये ठिकाने आपका न ज्यादा वक्त जाया करेंगे और न ही आपको थकाएंगे। दिल्ली के ऐसे पांच वीकेंड गेटवेज के बारे में आइए जानें।

लैंसडाउन

lansdown weekend getaway delhi

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है। शहर की भीड़-भाड़ से दूर यहां शांति से अपने छोटे हॉलिडे का भरपूर मजा लिया जा सकता है। आप यहां आकर भुल्ला झील के पास एक पिकनिक का आयोजन कर सकती हैं। यहां का लोकप्रिय टिप एन टॉप हिलव्यू पॉइंट से प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकती हैं। लैंसडाउन में कालागढ़ टाइगर रिजर्व, भीम पकोड़ा और दरवान सिंह संग्रहालय जैसे कुछ अन्य देखने लायक जगह हैं। यहां आएं तो गढ़वाली स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेना न भूलें।

लागत- तीन से चार हजार रुपये/ पर्सन

अलवर

alwar weekend getaway delhi

अलवर शहर, दिल्ली के करीब सबसे शांत जगहों में से एक है, जिसे आप अपने वीकेंड में एक्सप्लोर करना चुन सकती हैं। अलवर अरावली पर्वतमाला से घिरा एक ऐतिहासिक शहर है।आप यहां अलवर का किला, भानगढ़ किला, सरिस्का वाइल्डलाइफ सैंचुरी, बाला किला, विनय विलास महल, सिलीसेर झील आदि जगहों की सैर कर सकती हैं। शौर्य गाथाओं को गुनगुनाता यह शहर आपकी शॉर्ट ट्रिप को यादगार बना देगा।

लागत- चार से छह हजार रुपये/पर्सन

परवाणू

parwanoo weekend getaway delhi

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित परवाणू शहर भी छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है। इसे बॉर्डर टाउन के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के पंचकुला शहर की सीमा पर स्थित है। यहां की खूबसूरती वास्तव में देखने योग्य है। आप यहां टिंबर ट्रेल, सेब के बाग, पिंजौर गार्डन, कैक्टस गार्डन आदि जगहों की सैर पर जा सकती हैं। यहां हिमाचल की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट भी है।

लागत- चार से पांच हजार रुपये/पर्सन

इसे भी पढ़ें :कोरोनाकाल में ट्रैवल के दौरान इन सेफ्टी टिप्स का जरूर रखें ध्यान

मंडावा

mandawa rajasthan weeken getaways delhi

दिल्ली के पास एक और अनूठा शहर है मंडावा, जो मध्यकालीन भारत की तस्वीर को दर्शाता है। मंडावा में घूमने का सबसे अच्छा तरीका है पैदल चलना, क्योंकि यहां हर गली में एक हवेली है और हर हवेली एक ‘ओपन आर्ट गैलरी’ की तरह आगंतुकों के लिए खुली रहती है। मंडावा अपनी फ्रेस्को पेंटिंग्स के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। सालों पुरानी इन पेंटिंग्स की चमक आज भी उसी तरह बरकरार है, जैसे पहले रहा करती थी। हनुमान प्रसाद गोयनका हवेली, गुलाब राय लाडिया हवेली, मुरमुरिया हवेली, लक्ष्मी नारायण लडिया हवेली आदि यहां की कुछ अनूठी और मशहूर हवेलियां है। अपनी शॉर्ट ट्रिप को यादगार बनाना हो, तो इस शहर का रुख किया जा सकता है।

लागत-दो से चार हजार रुपये/पर्सन

इसे भी पढ़ें :चोपता तुंगनाथ घूमें बस 3000 रुपये में, Itinerary ऐसे करें प्लान

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

jim corbett national park

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है और भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है। अगर आपको वाइल्डलाइफ में दिलचस्पी है, तो आप यहां आ सकते हैं। इसे बंगाल टाइगर्स का घर कहा जाता है। इसके अलावा आप नैनीताल की लोकप्रिय झीलों की सैर कर सकते हैं। यह शहर अपने विभिन्न प्राकृतिक आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की अनुकूल जलवायु और प्राकृतिक खूबसूरती भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

लागत- छह से सात हजार रुपये/पर्सन

अब आप कहीं जाने की सोचें, तो इनमें से किसी जगह को अपनी अगली ट्रिप के लिए चुन सकती हैं। अगर आप इनमें से किसी जगह की सैर कर चुकी हैं, तो अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ जरूर शेयर करें। और ट्रैवल से जुड़ी ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit : Unsplash images

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।