Best Places To Visit With Friends: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। जब भी किसी को समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
घूमने-फिरने की बात हो और साथ में दोस्त जाने वाले हो तो घूमने का मजा चार गुणा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए कई दोस्त समय-समय पर साथ में घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
अगर आप भी अक्टूबर के महीने में दोस्तों संग हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या दक्षिण भारत के अलावा नॉर्थ की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्पीति वैली (Why Is Spiti Valley So Famous, Himachal Pradesh)
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद स्पीति वैली किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यह हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जहां हर कोई घूमने जाना चाहता है। यह हिमाचल में सबसे अधिक घूमे जाने वाली और पर्यटकों द्वारा पसंद की जाने वाली जगह है।
अगर आप भी हिमाचल में अक्टूबर में दोस्तों संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप स्पीति वैली जा सकते हैं। समुद्र तल के लगभग 12 हजार से भी अधिक फीट ऊंचाई पर मौजूद दोस्तों संग भरपूर तरीके से मस्ती और धमाल कर सकते हैं। अक्टूबर के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है। यहां दोस्तों संग ट्रेकिंग और बाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Kayaking का लेना है मजा तो दक्षिण-भारत की इन हसीन जगहों पर पहुंचें
जीरो (Ziro Places To Visit, Arunachal Pradesh)
नॉर्थ ईस्ट में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश राज्य का नाम जरूर लिया जाता है। अरुणाचल प्रदेश ऐसी कई हसीन जगहें हैं, जहां दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का एक अलग ही मजा है।
अरुणाचल प्रदेश का जीरो भी एक ऐसी जगह है जहां आप दोस्तों संग भरपूर तरीके से मस्ती-धमाल कर सकते हैं। बादलों से ढके जीरो की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी। जीरो में आप तल्ली घाटी वन्यजीव अभयारण्य, हवा कैंप आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं।(नोएडा के बेहद पास हैं ये खूबसूरत वादियां)
चकराता (What Is Special About Chakrata)
उत्तराखंड में मौजूद नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा या ऋषिकेश हर कोई घूमने के लिए जाता है, लेकिन अगर आप अक्टूबर में दोस्तों संग उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको चकराता पहुंच जाना चाहिए।
बादलों से ढके पहाड़, झील-झरने, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ चकराता की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप कनासर, टाइगर फॉल्स और बुधेर गुफा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। चकराता में आप कई मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Travel Tips: त्यौहारों के सीजन में इन हैक्स को फॉलो कर सस्ते में प्लेन टिकट बुक करें
कोझीकोड (Kozhikode, Kerala)
दक्षिण भारत के केरल राज्य में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले किन्नौर का ही नाम लिया जाता है, लेकिन कोझीकोड एक ऐसी जगह है, जिसे देखने के बाद दक्षिण भारत की अन्य जगहों को भूल जाएंगे।(केरल में घूमने की जगहें)
अरब सागर के तट के किनारे स्थित कोझीकोड खूबसूरती मामले में किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप समुद्र की लहरों के बीच में दोस्तों संग मस्ती-धमाल करना चाहते हैं, तो फिर कोझीकोड जरूर पहुंचें। कोझीकोड में आप कप्पड़ बीच, वायलाडा, पय्योली बीच और कोझिकोड बैकवाटर्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों