Tamil Nadu Hidden Places: तमिलनाडु की इस खूबसूरत जगह की खासियत जान आप भी घूमने पर मजबूर हो जाएंगे

Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु दक्षिण भारत का एक खूबसूरत और मनमोहक राज्य है। तमिलनाडु की धरती पर ऐसी कई अनदेखी जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

 

top places to visit in valparai tamil nadu

Unexplored Places In Tamilnadu: दक्षिण भारत देश का एक खूबसूरत हिस्सा है। देश के इस हिस्से में स्थित केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के साथ-साथ कई अद्भुत जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है। तमिलनाडु की धरती पर स्थित वालपराई एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद पर्यटक घर जाने का रास्ता भूल सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको वालपराई की खासियत के साथ-साथ यहां स्थित कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

वालपराई की खासियत (Why Valparai Is So Famous)

Why Valparai Is So Famous

अन्नामलाई की पहाड़ियों में स्थित वालपराई तमिलनाडु के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, चाय के बागान, झील-झरने, असंख्य वनस्पतियों और विभिन्न जीव जन्तुओं से परिपूर्ण वालपराई एक अद्भुत संगम स्थल माना जाता है।

वालपराई की खूबसूरती सिर्फ सर्दी या गर्मी ही नहीं, बल्कि मानसून में भी बेहद कमाल की लगती है। मानसून में यहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वालपराई प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह एडवेंचर एक्टिविटी के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Tamilnadu Travel: अगस्त में तमिलनाडु की इन शानदार जगहों पर पहुंचें, जिंदगी रोमांस से भर जाएगी

वालपराई में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Valparai)

वालपराई में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप दक्षिण भारत की अन्य कई जगहों को भूल जाएंगे। जैसे-

चिन्ना कल्लर वाटरफॉल (Chinnakallar Falls)

Chinnakallar Falls

वालपराई सबसे खूबसूरत और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले चिन्ना कल्लर वाटरफॉल का जिक्र करते हैं। यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों के लिए भी जाना जाता है।

पहाड़ों और घने जंगलों से बीच में स्थित चिन्ना कल्लर वाटरफॉल के आसपास की जगहों को दक्षिण भारत का चेरापूंजी भी कहा जाता है। मानसून के अलावा अन्य मौसम में भी यहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। चिन्ना वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है और ट्रेकिंग के दौरान दिल की छू जाने वाले नजारों को देख सकते हैं। इसके अलावा, वालपराई में स्थित मंकी वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

वालपराई टी गार्डन (Valparai Tea Garden)

Valparai Tea Garden

वालपराई की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं, तो फिर आपको वालपराई टी गार्डन पहुंच जाना चाहिए, जिसे कई लोग टी एस्टेट गार्डन के नाम भी जानते हैं। कहा जाता है कि यहां की चायपत्ती दुनिया भर में सप्लाई होती है।

वालपराई टी गार्डन के बीच से गुजरती सड़कों के बीच में लॉन्ग ड्राइव पर निकला किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। मानसून में इस टी गार्डन के आसपास के नजारे काफी लुभावने लगते हैं। यहां आप चाय की चुस्की भी ले सकते हैं।

नल्लामुडी व्यू पॉइंट (Nallamudi View Point)

Nallamudi View Point

नल्लामुडी व्यू पॉइंट को वालपराई में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों और झील-झरनों के बीच में स्थित यह व्यू पॉइंट एक साथ दर्जन से भी अधिक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है।

नल्लामुडी व्यू पॉइंट से चाय के बागान, झील-झरने और अन्नामलाई की पहाड़ियों की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इस व्यू पॉइंट से सूर्योदय और सूर्यास्त के मनमोहक दृश्यों का भी दीदार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Tamilnadu Hill Station: 50 की उम्र से पहले घूम आएं मानसून में तमिलनाडु की ये 3 जगहें, नहीं होगा पछतावा


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

वालपराई की हसीन वादियों में ऐसी अन्य कई जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-शोलायार डैम, वेल्लामलाई टनल रिवर, बिरला वॉटरफॉल और बालाजी मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@shuterstocks,assets-news.housing.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP