Tamilnadu Travel: अगस्त में तमिलनाडु की इन शानदार जगहों पर पहुंचें, जिंदगी रोमांस से भर जाएगी

Tamilnadu Tourism: अगर आप अगस्त में दक्षिण भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर तमिलनाडु की इन जगहों पर घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।

top places to visit in tamilnadu on august

Best Places To Visit In Tamilnadu: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलावा तमिलनाडु में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर मौसम और हर महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

तमिलनाडु में भी ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां हर कोई घूमने का सपना देखता है। इस आर्टिकल में हम आपको तमिलनाडु की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अगस्त के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं।

कोडाइकनाल (Kodaikanal)

Kodaikanal travel

अगस्त के महीने में तमिलनाडु की सबसे हसीन वॉर अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कोडाइकनाल का ही जिक्र करते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर कोडाइकनाल दक्षिण भारत का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। अगर में यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। यहां आप कोडाइकनाल झील, ब्रायंट पार्क, सिल्वर कैस्केड फॉल्स और कोकर्स वॉक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक के चिकमंगलूर में इन 3 जगहों पर नहीं गए घूमने तो ट्रिप लगेगा अधूरा, सेव करके रख लें यह आर्टिकल

वालपराई (Valparai)

Valparai

तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के बारे में तो लगभग कोई जानता होगा, लेकिन इस शहर में स्थित वालपराई हिल्स के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। कहा जाता है कि इस हिल्स की खूबसूरती ऊटी, कोडाईकनाल और कूर्ग को भी मात देती है।

समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित वालपराई एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है, जो अगस्त में सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इस हिल्स को सातवां स्वर्ग भी बोला जाता है। अगस्त में जब यहां बारिश होती है, तो नजारे बेहद हसीन लगते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

येलागिरी (Yelagiri)

Yelagiri

बेंगलुरु से करीब 3 घंटे की दूरी पर स्थित येलागिरी की खूबसूरती का असीम भंडार माना जाता है। समुद्र तल से करीब 11 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित दक्षिण भारत का टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है।

येलागिरी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यहां के सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे पूरे दक्षिण भारत में प्रसिद्ध हैं। अगस्त में येलागिरी की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां आप जलगमपराई वॉरफॉल, पुंगनूर लेक पार्क और स्वामीमलाई हिल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

वेल्लोर (Vellore)

Vellore

तमिलनाडु के पूर्व से स्थित वेल्लोर दक्षिण भारत का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। पलार नदी के तट पर स्थित इस शहर पर चोलों, विजयनगर, राष्ट्रकूट और ब्रिटिश शासकों ने भी हुकूमत किया है।

वेल्लोर शहर सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि प्राचीन मंदिरों पर विश्व प्रसिद्ध शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है। अगस्त में यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:Raksha Bandhan Travel: रक्षाबंधन पर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, ऐसे बनाएं प्लान


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

तमिलनाडु में अन्य ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां आप अगस्त के महीने में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-कन्नूर, सलेम, अनामलाई टाइगर रिजर्व, चिदंबरम और धनुषकोडी जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@thruthatlens, travel_onthefly3

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP