मार्च में भारत की ये हसीन और शानदार जगहें पलकें बिछाए कर रही हैं आपका इंतजार

अगर आप भी मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत से लेकर पूर्व भारत की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

top places to visit in march in india

Best places to visit in march: मार्च साल एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में सर्दियां खत्म होने पर होती है और थोड़ी-थोड़ी गर्मी पड़ने लगती है।

मार्च साल का एक ऐसा भी महीना होता है, जब बच्चों के एग्जाम खत्म होने वाले होते हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद कई लोग परिवार, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

मार्च के महीने में देश के कई राज्यों में मौसम भी एकदम सुहावना रहता है, इसलिए इस महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। कई राज्यों में तो रात के समय थोड़ी-थोड़ी गुलाबी सर्दी भी पड़ती है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी हसीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मार्च के महीने में पर्यटकों के लिए पलकें बिछाए स्वागत के लिए तैयार रहती हैं।

डलहौजी (Why is Dalhousie famous)

Why is Dalhousie famous

मार्च के महीने में हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको शिमला, कुल्लू मनाली या धर्मशाला की जगह डलहौजी की खूबसूरती के बीच पहुंच जाना चाहिए। डलहौजी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे हिमाचल का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

मार्च की गर्मियों में हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए इससे बेहतरीन कोई अन्य जगह नहीं हो सकती है। आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के पसंदीदा स्थान हुआ करता था। डलहौजी में ही मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खाज्जिअर है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य और चामुंडा देवी मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Om Shaped Shiva Temple: राजस्थान में दुनिया का पहला ॐ आकार का मंदिर बनकर तैयार, आप कब पहुंच रहे हैं?

उदयपुर (What is Udaipur special for)

What is Udaipur special for

राजस्थान में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मार्च के महीने में जाना चाहते हैं, तो फिर आपको उदयपुर पहुंच जाना चाहिए।

पूर्व का वेनिस और झीलों के शहर के नाम से फेमस उदयपुर रावली पहाड़ियों से घिरा हुआ राजस्थान का सबसे खूबसूरत और सबसे अधिक घूमा जाने वाला शहर है। मार्च के सुहावने मौसम में झीलों के किनारे बैठना किसी हसीन नजारे से कम नहीं। यहां आप पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं। उदयपुर में आप फ़तेह सागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कुर्ग (Places to visit in coorg)

Places to visit in coorg

दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित कूर्ग नेचर्स लवर्स के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह एक ऐसा स्थान है, जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और साथ में समुद्र तटों को देख सकते हैं।

कूर्ग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी बोला जाता है। यहां स्थित घने जंगल से ढके पहाड़, चाय-कॉफ़ी के बागान और मसालों की खेती मार्च में महीने में खूब आकर्षित करती हैं। कूर्ग हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। कूर्ग में आप एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु वाटर फॉल्स और होननामना केर झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर सकते हैं।

कौसानी (Things to do in kausani)

Things to do in kausani

अगर आप मार्च के महीने में उत्तराखंड की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो फिर आपको कौसानी पहुंच जाना चाहिए।

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद कौसानी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घने जंगल और झील-झरने कौसानी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का ककम करती है। मार्च के महीने में भी यहां का तापमान 15- 20 डिग्री सेल्सियस होता है। कौसानी में आप रुद्रधारी फाल्स, बैजनाथ मंदिर और ग्वालदम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Himachal Pradesh Travel: हिमाचल प्रदेश के कोटखाई को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर घूमना है बेकार, जल्दी पहुंचें

बेताब घाटी (Betaab ghati story)

Betaab ghati story in hindi

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग बोला जाता है। यहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मार्च के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बेताब घाटी पहुंच जाना चाहिए।

बॉलीवुड की बेताब फिल्म के नाम से प्रसिद्ध यह घाटी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह पूरे जम्मू-कश्मीर की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है। यहां बर्फ से ढके पहाड़ से लेकर झील-झरनों का दीदार कर सकते हैं। यह घाटी ट्रेकिंग के लिए भी खूब प्रचलित है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@shadesofudaipur, insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP