Andhra Pradesh Travel: आंध्र प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है यह अद्भुत जगह, जल्दी पहुंचें

आंध्र प्रदेश दक्षिण भारत का एक बेहद ही खूबसूरत और ऐतिहासिक राज्य है। आंध्र प्रदेश में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें हैं, जहां घूमने के बाद अन्य राज्य में जाना भूल जाएंगे। 

 

best places to visit in kakinada andhra pradesh

Best Places To Visit In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश दक्षिण भारत का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है। कृष्णा और गोदावरी नदियों के पास में स्थित होने के चलते आंध्र प्रदेश में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते रहते हैं।

आंध्र प्रदेश में मौजूद अराकू घाटी, विशाखापट्टनम, अमरावती, श्रीशैलम, अनंतगिरी हिल्स और विजयवाड़ा जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने हजारों लोग समय-समय पर पहुंचते रहते हैं।

आंध्र प्रदेश में मौजूद काकीनाडा भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद आप भी आंध्र प्रदेश की अन्य जगहों को भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको काकीनाडा की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

काकीनाडा बीच (Kakinada Beach, Andhra Pradesh)

Kakinada Beach, Andhra Pradesh

काकीनाडा में स्थित सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगह की बात होती है, तो काकीनाडा बीच का नाम जरूर लिया जाता है। काकीनाडा बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अद्भुत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है।

काकीनाडा बीच सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि वाटर स्पोर्ट्स के लिए काफी फेमस माना जाता है। काकीनाडा बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त का मनमोहक दृश्य देखने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। समुद्र तट के किनारे-किनारे स्थित नारियल के पेड़ के नीचे बैठकर सुकून का पल बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:अक्टूबर में भारत की इन हसीन जगहों पर आप भी घूमने का प्लान करें

कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य (Coringa Wildlife Sanctuary, Andhra Pradesh)

Coringa Wildlife Sanctuary, Andhra Pradesh

काकीनाडा समुद्र तट घूमने के बाद आप कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य जैसी बेहतरीन जगह जा सकते हैं। कोरिंगा वन्यजीव हसीन परिदृश्य और हरियाली के लिए पूरे दक्षिण भारत में एक फेमस स्थान माना जाता है।

कोरिंगा वन्यजीव कई विलुप्त वृक्ष और पक्षियों का घर भी माना जाता है। कहा जाता है कि इस अभयारण्य में करीब 24 प्रजातियों से भी अधिक प्रकार के विलुप्त पेड़-पौधे मौजूद है। इसके अलावा कोरिंगा अभयारण्य में करीब 120 से भी अधिक प्रजाति की पक्षियों को देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य भारत के सबसे बड़े मैंग्रोव वन में एक है।(आंध्र प्रदेश में घूमने की जगहें)

द्राक्षराम भीमेश्वर स्वामी मंदिर (Draksharam Bhimeshwara Swamy Temple, Andhra Pradesh)

Draksharam Bhimeshwara Swamy Temple, Andhra Pradesh

काकीनाडा दक्षिण भारत का एक ऐसा शहर है, जहां कई प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है। काकीनाडा में मौजूद सबसे चर्चित और पवित्र मंदिर का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले द्राक्षराम भीमेश्वर स्वामी मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है।(केरल में घूमने की जगहें)

काकीनाडा शहर से लगभग 28 किमी की दूरी पर मौजूद द्राक्षराम भीमेश्वर स्वामी मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर की वास्तुकला हर समय सैलानियों को आकर्षित करती है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग क्रिस्टल का है, जिसके चलते यह अन्य मंदिरों से बिल्कुल भी अलग है।

इसे भी पढ़ें:साउथ इंडिया के किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान


होप आइलैंड (Hope Island, Andhra Pradesh)

Hope Island, Andhra Pradesh

होप आइलैंड काकीनाडा के साथ-साथ पूरे आंध्र प्रदेश के लिए एक बेहद ही फेमस स्थान है। कहा जाता है कि यह करीब 500 साल से अधिक प्राचीन स्थान है। कहा जाता है कि इस फेमस जगह का निर्माण रेट के जमाव से हुआ है। होप आइलैंड की खूबसूरती और कहानियां इस कदर फेमस है कि यहां घूमने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP