Famous Places To Visit In Ghansali: ठंडी हवा और हरियाली के बीच में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। खासकर उत्तराखंड की वादियों में किसी अनसुनी जगह घूमने के बाद लगता है कि यहां पहले क्यों नहीं पहुंचे थे।
उत्तराखंड की वादियों में एक ऐसी ही जगह है जैसे लगता है कि कई चीजों से नवाजा गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'घनसाली' के बारे में। दिल्ली से लगभग 311 किमी दूर घनसाली प्राकृतिक खजाने के बीच में स्थित एक अभूत जगह है।
इस लेख में हम आपको घनसाली की उन बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद आप उसी जगह का बन जाना पसंद करंगे। आइए जानते हैं।
घनसाली में घूमने के लिए अगर सबसे बेहतरीन कोई जगह है तो उसका नाम है गर्कोट गांव। मुख्य शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव चारों तरफ से पहाड़ से घिरा हुआ है।
कहां जाता है कि इस गांव की खूबसूरती इस कदर लोकप्रिय है कि लोग दूर-दूर से यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत गांव भीलांगना नदी के किनारे स्थित है और नदी के किनारे आपको कई सैलानी घूमते हुए नज़र आ जाएंगे। आपको या भी बता दें कि यह नदी भागीरथी नदी की एक प्रमुख उपनदी है
बड़े और छोटे पत्थरों के बीच से बहते हुए सफ़ेद पानी को देखकर मन तृप्त हो सकता है। जंगलों के बीच से जब नदी का पानी नीचे की तरफ आता है तो रास्ते में यह नदी कई अभूत दृश्य प्रस्तुत करती है।(मशोबरा हिल स्टेशन)
इसे भी पढ़ें:सितंबर में घूमने के लिए इनसे बेहतरीन जगहें कोई और नहीं, आप भी पहुंचें
घनसाली में मौजूद हनुमान मंदिर सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। पहाड़ों के बीच में स्थित होने चलते यहां लोग भी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं।(लंढौर हिल स्टेशन)
यह मंदिर सिर्फ पर्यटकों के बीच ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी पवित्र स्थल है। इस मंदिर के आसपास में हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ को देखकर यक़ीनन आपका नाम तृप्त हो सकता है। यहां आप ट्रैकिंग करते हुए भी जा सकते हैं।
घनसाली से कुछ ही दूरी पर मौजूद ग्वील एक छोटा का क़स्बा है, जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां ऐसे कई स्थल है जहां आप एक से एक बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। यहां तिब्बती लोग भी देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली से महज 3 हजार में घूम आएं नैनीताल, इस तरह बनाएं बजट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घनसाली टिहरी से लगभग 59 किलोमीटर और गौरीकुंड से लगभग लगभग 129 किमी की दूरी पर है।
देहरादून से इसकी दूरी लगभग 165 किमी और ऋषिकेश से लगभग 130 किमी की दूरी पर है। ऐसे में आप देहरादून या ऋषिकेश से यहां पहुंच सकते हैं। घनसाली, जौलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) से लगभग 141 किमी की दूरी पर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(insta,map)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।