उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए हर दिन देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग पहुंचते हैं। देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए इस राज्य में पहुंचते हैं।
उत्तराखंड में ऐसी कई अद्भुत और अलौकिक जगहें हैं जहां घूमने का सपना लगभग हर किसी का होता है। इस राज्य में ऐसी कई अनसुनी जगहें भी हैं जिसके बारे में हम और आप बहुत कम ही जानते होंगे। जी हां, उत्तराखंड में मौजूद गंगोलीहाट भी एक ऐसी ही जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे और बहुत कम लोग ही घूमने पहुंचते हैं।
इस लेख में हम आपको गंगोलीहाट में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी आने वाले दिनों में घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
गंगोलीहाट से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पाताल भुवनेश्वर एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि स्वयं महादेव पाताल भुवनेश्वर में विराजमान रहते थे और यहां अन्य देवी-देवता आते रहते थे।
एक अन्य लोककथा है कि द्वापर युग में पांडवों ने यहां चौपड़ खेला था और कलयुग में जगदगुरु आदि शंकराचार्य ने एक शिवलिंग स्थापित किया था। ऐसे में अगर आप भी गंगोलीहाट घूमने के लिए जा रहे हैं तो सबसे पहले पाताल भुवनेश्वर घूमने का जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:कीलोंग की खूबसूरती और बर्फबारी देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
गंगोलीहाट के आसपास घूमने के लिए चौकोरी हिल भी एक बेहद खूबसूरत जगह है। चौकोरी हिल शांतिपूर्ण और भौगोलिक संरचना के साथ-साथ हरियाली के लिए बहुत लोकप्रिय स्थान है।
यह स्थान क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के अलावा नेचर वॉक, फोटोग्राफी और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा चौकोरी में आप चिनेश्वर वॉटरफॉल, चौकोरी गांव और यहां से कुछ ही दूरी पर मौजूद नंदा देवी और पंचकुला पीक भी घूमने जा सकते हैं।(खूबसूरती का बेजोड़ नमूना है सागर)
अगर आप गंगोलीहाट की यात्रा में किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको साम/सैम देवता मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद गंगोलीहाट के लोगों के लिए यह मंदिर बेहद ही पवित्र है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर को लेकर एक कहानी है कि इस स्थान पर स्वयंभू लिंग के रूप में प्रकट हुए थे।
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते सैलानियों के बीच यह स्थान बेहद लोकप्रिय है। इस चोटी से आप गंगोलीहाट के अद्भुत नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:सस्ते में घूम सकते हैं मनाली, इन होमस्टे का किराया है एकदम कम
गंगोलीहाट में पाताल भुवनेश्वर, चौकोरी हिल और सैम देवता मंदिर घूमने के अलावा अन्य कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-हाट कालिका, अम्बिका देवाल और बेरीनाग जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।(मालदीव की कॉपी है उत्तराखंड की यह जगह)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Ctedit:(@tripadvisor)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।