दक्षिण-भारत में घूमने की जब भी बात होती है तो सबसे पहले केरल का नाम लिया जाता है, लेकिन केरल के अलावा अन्य कई राज्य हैं जहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं।
दक्षिण-भारत का कर्नाटक एक ऐसा राज्य है जहां एक नहीं बल्कि कई सारे हिल स्टेशन्स हैं जहां घूमने के बाद केरल, आंध्र प्रदेश या फिर तमिलनाडु को भूल जांएगे।
जी हां, इस लेख में हम आपको कर्नाटक के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
नंदी हिल्स (Nandi Hills)
हसीन वादियों और मनमोहक परिपूर्ण से भरपूर नंदी हिल्स कर्नाटक के साथ-साथ दक्षिण-भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। सर्दियों के समय यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। इसलिए यहां देशी और विदेशी सैलानी भारी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते भी रहते हैं।
नंदी हिल्स में आप टीपू सुल्तान का किला, टीपू ड्रॉप, नंदी हिल्स व्यू पॉइंट और झील जैसी बेहतरीन जगहों पर दोस्त, पार्टनर या फिर परिवार वालों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दक्षिण भारत की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है रूह
चिकमंगलूर (Chikmagalur)
मुल्लयनागिरी पर्वत श्रेणियों की तलहटी में स्थित चिकमंगलूर के बेहद ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। सुगम्य वातावरण के लिए भी यह बहुत लोकप्रिय स्थान है। यह अद्भुत नजारों के साथ-साथ घुमावदार सड़क और चाय और कॉफी बागान के लिए भी काफी फेमस स्थल है।(केरल में घूमने की जगहें)
चिकमंगलूर की हसीन वातावरण में घूमने के साथ-साथ यहां स्थित श्रृंगेरी मठ, मुल्लायनगिरी पर्वत, कुद्रेमुख चोटी और गुंडी जलप्रपात के अलावा कॉफ़ी बागान जैसी मनमोहक जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।
कुन्ददरी हिल (Kundadri Hill)
समुद्र तल से लगभग 3 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद कुन्ददरी हिल सर्दियों में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। कहा जाता है कि यहां से 360 डीग्री का नज़ारा देखा जाता सकता है।
कुन्ददरी हिल में आप जोग जलप्रपात, मत्तूर झील, साकरेबेलु हाथी शिविर और डब्बे जलप्रपात जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। कुन्ददरी हिल में आप ट्रैकिंग आदि एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:तमिलनाडु के इन हिल स्टेशन्स को जरूर करें एक्सप्लोर
कूर्ग हिल स्टेशन (Coorg Hill Station)
असीम खूबसूरती और मनमोहक वातावरण में घूमना चाहते हैं तो फिर आपको कर्नाटक के कूर्ग हिल स्टेशन घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। समुद्री तट के किनारे बसने के चलते यह स्थान देशी और विदेशी सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। आपको बता दें कि इसेदक्षिण- भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।
कूर्ग में इरुप्पू झरना, मोदिकेरी किला, एबी फॉल्स, ओंकारेश्वर मंदिर और ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां भी आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों