Hill stations near bilaspur haryana: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
दिल्ली के पास में स्थित हरियाणा भी घूमने के लिए एक बेहतरीन पर्यटक स्थल है, लेकिन हरियाणा के लोग हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। हरियाणा का बिलासपुर शहर एक खूबसूरत शहर तो है, लेकिन यहां के लोग भी हिल स्टेशन घूमने के बारे में सोचते रहते हैं।
अगर आप भी बिलासपुर में या उसके आसपास में रहते हैं, तो हम आपको इस शहर के आसपास में स्थित कुछ शानदार हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिल्ली जैसे शहर से आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं।
नहान (Nahan, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद नहान एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। हरियाणा के बिलासपुर के पास में स्थित होने के चलते यहां कई लोग वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, घने जंगल और बड़े बड़े देवदार के पेड़ नहान की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नहान में आप ठंडी हवाओं का लुत्फ भी उठा सकते हैं। नहान में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां बिलासपुर से एक दिन में घूमकर वापस घर आ सकते हैं।
- दूरी-हरियाणा के बिलासपुर में नहान की दूरी करीब 44 किमी है।
इसे भी पढ़ें:Best Waterfall: गर्मियों में हिमाचल के इन टॉप और शानदार वॉटरफॉल के नीचे मिलेगी आपको राहत
विकासनगर (Vikasnagar, uttarakhand)
समुद्र तल से करीब चार सौ से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर विकासनगर एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यह उत्तराखंड का एक छिपा हुआ खजाना है। एक बिल्कुल शांत जगह भी है।
अगर आप दिल्ली, हरियाणा और बिलासपुर की भीड़-भाड़ से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं, तो फिर आप विकासनगर घूमने के लिए जा सकते हैं। अप्रैल और मई में जब भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी विकासनगर की ठंडी हवाओं में सुकून का पल बिता सकते हैं।
- दूरी-हरियाणा के बिलासपुर में विकासनगर की दूरी करीब 70 किमी है।
सेलाकुई (Selakui, Uttarakhand)
समुद्र तल से करीब एक हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद सेलाकुई एक शांत जगह होने के साथ-साथ एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है। सेलाकुई की हसीन वादियों में घूमने के बाद यकीनन आप हर बार घूमने जाना चाहेंगे।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल सेलाकुई की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सेलाकुई में आप एमडीडीए पार्क, टाइगर फॉल और मिन्द्रोल्लिंग मोनास्ट्री जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
मसूरी (Why Mussoorie is so famous)
पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी भारत के उन हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घने जंगल और झील-झरनों के बीच में मौजूद मसूरी किसी जन्नत से कम नहीं है।
मसूरी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट, लेक मिस्ट, कंपनी गार्डन और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-हरियाणा के बिलासपुर में मसूरी की दूरी करीब 131 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
हरियाणा के बिलासपुर के आसपास अन्य ऐसे कई शानदार हिल स्टेशन हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 35 किमी की दूरी पर स्थित त्रिलोकपुर और करीब 71 किमी की दूरी पर मौजूद रेणुका जी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों