नया साल का इंतजार तो आप भी बेसब्री से कर रहे होंगे, क्योंकि इसे शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों के ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरूआत अच्छे ढंग से हो, ताकि उनका पूरा साल शानदार गुजरे। इसलिए लोग नए साल की पहली तारीक को हर वो चीज करना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें खुशी मिलती है।
कुछ लोगों को नए साल पर घूमना भी पसंद होता है। अगर आप भी उनमें से हैं और किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप कम बजट में अपना ट्रिप प्लान कर पाएंगे। आइए जानें नए साल का जश्न मनाने के लिए आप किन हिल स्टेशनों पर जा सकते हैं।
गुलमर्ग
अगर नए साल के पहले दिन स्वर्ग जैसा अहसास लेना है, तो बैग उठाइए और पहुंच जाएं गुलमर्ग। जम्मू और कश्मीर की असली सुंदरता देखनी है, तो इससे बेस्ट हिल स्टेशन और कोई हो नहीं सकता।
स्कीइंग, ट्रैकिंग और बर्ड वॉचिंग जैसी चीजों का मजा नए साल पर लेने को मिलेगा, तो वाकई ये ट्रिप साल भर आपको ताजा रखेगी।
मनाली
अगर जम्मू और कश्मीर के ट्रिप जितना बजट आप नहीं उठा सकते हैं, तो क्या हुआ स्वर्ग जैसा अहसास करवाने के लिए मनाली भी बेस्ट है। बर्फ से ढके पहाड़ और बारिश की तरह बर्फ का गिरना, ये सब लाइव देखकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।
यहां आप छाता लेकर जाएं और लाइव बर्फ गिरते हुए का मजा लें। हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन 'दो पत्ती' की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली में पहुंची थी।
ऊटी
अगर आपको हरे-भरे पहाड़ देखने का शौक है, तो आप तमिलनाडु में स्थित ऊटी जा सकते हैं। ये एक हरा-भरा हिल स्टेशन है, जहां हर दिन मौसम काफी सुहावना रहता है।
इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन बनाएं
मसूरी
अगर आपका बजट बस 5 हजार है और लेना चाहते हैं पहाड़ों का मजा, तो देर किस बात की है। आप मसूरी जाइए, क्योंकि कम बजट वालों के लिए इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती।
आप भरोसा नहीं कर पाएंगे ,लेकिन ये जगह भले ही आपको सस्ती लग रही हो, लेकिन यहां जाने के बाद आपको भी लगेगा कि यह वाकई नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट जगह है। उत्तराखंड का मसूरी घूमने के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन
डलहौजी
पश्चिम बंगाल का डलहौजी भी खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है। यहां आप हिमाचली शॉल और मॉल रोड पर घूमने जा सकते हैं। ये ऐसी जगह है इसे 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है। लॉर्ड डलहौजी के सिवा आप नजदीकी हिल स्टेशन खजियार भी घूमने जा सकते हैं।
मुन्नार
डलहौजी की तरह ही अगर आप हरे-भरे नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो केरल के मुन्नार जा सकते हैं। चारों तरफ चाय बागानों से भरी ये जगह नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें-New Year Celebration: दोस्तों संग New Year Party के लिए केरल की इन शानदार जगहों पर पहुंचें
शिलांग
अगर कुछ खास और अलग चाहते हैं, तो मेघालय के शिलांग जा सकते हैं। शिलांग में प्रकृति का अद्भुत नजारा आपने नहीं देखा है , तो आपके पास अच्छा ऑप्शन है।
नए साल के जश्न के बहाने आप एक बार यहां जाने का प्लान बना सकती है। उमियाम झील से लेकर एलिफेंट फॉल्स तक, बहुत सारे हरे-भरे फेमस जगह हैं। (घूमने का है मन तो ये छोटे-छोटे टिप्स आएंगे आपके काम)
गंगटोक
सिक्किम में गंगटोक नए साल के लिए अच्छी जगह हो सकती हैं। यदि आप यहां की संस्कृति से परिचित होना चाहते हैं सिक्किम में गंगटोक बेस्ट जगह है।
स्थानीय बाजार में खरीदारी से लेकर बान झाकरी फॉल्स पार्क, नाथुला दर्रा और गंगटोक रोपवे जैसी कई जगहें हैं, जो आपके नए साल को यादगार बना देगी। अगर आप कभी इस शहर में आए तो आपको मोमोज, थुकपा और सेल रोटी जरूर चखनी चाहिए। (भारत में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न)
नैनीताल
दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल जा सकते हैं. यह भी बहुत खूबसूरत जगह है. प्रकृति सौन्दर्य से अद्भुत है। यहां नैनी झील, नैना देवी मंदिर, टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं।
अइज़ोल
मिजोरम की राजधानी में स्थित इस जगह का नाम आप भले ही पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन एक बार आपको यहां जरूर जाना चाहिए। यहां घूमने लायक जगहों में सोलोमन मंदिर, डर्टलांग रोड, वंतावंग फॉल्स, ख्वांगलुंग वन्यजीव अभयारण्य, रीक आदि शामिल हैं। नए साल के लिए ये जगह बेस्ट है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों