herzindagi
kashmir and winter in hindi

विंटर वेकेशन में जा रही हैं कश्मीर, तो इन चीजों को जरूर करें एक्सपीरियंस

अगर आपने इस बार विंटर वेकेशन में कश्मीर जाने का प्लॉन किया है तो आपको कुछ खास चीजों को अवश्य एक्सप्लोर करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 16:57 IST

कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता है। यह एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। बर्फ से ढके घास के मैदान, मंत्रमुग्ध कर देने वाली चोटियां, एडवेंचर्स स्पोर्ट्स और जमी हुई झीलें आपको ठंड के मौसम में बार-बार यहां पर आने के लिए मजबूर करती हैं।

यूं तो कश्मीर एक बेहद ही खूबसूरत जगह है और इसलिए आप किसी भी मौसम में यहां घूमने का मन बना सकते हैं। लेकिन ठंड के मौसम में यहां पर घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है, क्योंकि ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आप केवल इस मौसम में ही कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ठंड के मौसम में कश्मीर में किन चीजों को एक्सप्लोर करें-

करें स्कीइंग

skiing

अगर आप अपनी विंटर वेकेशन में कुछ एडवेंचर्स करने का मन बना रही हैं तो यकीनन कश्मीर आपको निराश नहीं करेगा। ठंड के मौसम में आप यहां स्कीइंग का मजा उठा सकती हैं। कश्मीर में कई स्कीइंग डेस्टिनेशन हैं। इनमें से गुलमर्ग राज्य में कई प्रमुख डेस्टिनेशन है।

यहां दुनिया के सबसे ऊंचे लिफ्ट-सर्व्ड स्की रिसॉर्ट्स में से एक को भी होस्ट करता है। क्रिसमस के समय गुलमर्ग में स्कीइंग का मौसम होता है जो अप्रैल के मध्य तक जारी रहता है।

स्नो फेस्टिवल में भाग लें

जब आप ठंड के मौसम में कश्मीर जा रहे हैं तो आपको स्नो फेस्टिवल में भाग अवश्य लेना चाहिए। अगर आप यहां के स्नो फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लेते हैं तो यकीनन आपका टूर अधूरा ही रह जाएगा। यह फेस्टिवल जनवरी के महीने में गुलमर्ग में आयोजित किया जाता है और पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

यह 3 दिन का फेस्टिवल है जिसमें साइकिल चलाना, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और आइस-स्केटिंग जैसी कई एक्टिविटीज का आनंद लिया जाता है। फेस्टिवल के तीनों दिनों में स्नो साइकलिंग करना बेहद पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें-इस विंटर वेकेशन में भारत की इन Offbeat लोकेशन पर जाना ना भूलें

स्नो ट्रेकिंग का उठाएं आनंद

enjoy snow trekking

अगर आप विंटर में कश्मीर जा रही हैं तो यहां पर स्नो ट्रेकिंग का आनंद भी उठाया जा सकता है। स्नो ट्रेक ट्रेकर्स और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों के लिए कश्मीर की खूबसूरत स्थिति को करीब से देखने का एक बेहतरीन अवसर है। जैसे-जैसे आप ऊपर चढ़ेंगे, आपको बदलते लैंडस्केप को देखने का अवसर मिलेगा।

आप कश्मीर में कोलाहोई ग्लेशियर, शेषनाग लेक, गंगाबल लेकर और माउंट हरमुख जैसी जगहों पर ट्रेकिंग का आनंद उठा सकती हैं।(भारत के सबसे फेमस ग्लेशियर)

आइस स्केटिंग का उठाएं मजा

ice skating

सर्दियों के दौरान कश्मीर में तापमान शून्य या माइनस डिग्री तक गिर जाता है। जिसके कारण इस एरिया की झीलें बर्फ की मोटी चादर से ढक जाती हैं। ऐसे में अगर आप विंटर में यहां पर जा रही हैं तो ऐसे में आप आइस स्केटिंग और आइस हॉकी का आनंद अवश्य उठाएं।

आइस स्केटिंग और आइस हॉकी के लिए श्रीनगर और पहलगाम प्रमुख स्थल हैं। गुलमर्ग कश्मीर(कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें)भी आइस स्केटिंग के लिए एक अच्छी जगह है।

करें विंटर कैम्पिंग

Things You Can Do In Winter In Kashmir

ठंड के मौसम में कश्मीर में कैम्पिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद है। अगर आप विंटर में कुछ एडवेंचर्स करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कैम्पिंग अवश्य करें। आप अपने कैंपिंग टूर में खूबसूरत झीलों से लेकर आकर्षक बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों को देखेंगे।

कैम्पिंग के दौरान आपको प्रकृति की गोद में रहने का एक अलग ही अनुभव होगा। आप कश्मीर में कैम्पिंग के लिए सोनमर्ग, मानसबल झील, अरु घाटी, पैंगोंग झील, गडसर और नुब्रा घाटी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।(कैंपिंग के लिए लद्दाख की बेस्ट जगहें)

इसे भी पढ़ें-ठंड की वजह से जम गया डल लेक, इन 3 कारणों से इस बार कश्मीर हो सकता है परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

तो अब आप इस बार अपनी सर्दियों की छुट्टियां कश्मीर में बिताएं और इन सभी चीजों का आनंद उठाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।