herzindagi
amitabh bachchan ghar big

इस बंगले में होगा आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेशन, अमिताभ के लिए खास है ये जगह

जहां अमिताभ बच्चन अपनी पोती का बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं ये जगह उनके लिए बेहद ही खास है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-16, 15:30 IST

अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या 6 साल की हो चुकी हैं। पॉपुलर स्टार डॉटर आराध्या का जन्म 16 नवंबर साल 2011 में हुआ था। बिग बी ने आराध्या के जन्मदिन के मौके पर ट्विट कर उन्हें बधाई देने वाले फैन्स का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने ये लिखा है कि आराध्या के आने से उनका घर खुशियों से भर गया है।  

ऐसा कहा जा रहा है कि 16 नवंबर की शाम आराध्या के बर्थडे पर एक थीम पार्टी होगी जिसमें इस बार स्पे शल मेहमान करीना-सैफ के बेटे तैमूर अली खान और शाहिद की बेटी मीशा होंगे। पार्टी के लिए सभी सेलेब किड्स को invitation भेज दिया गया है। 

जहां अमिताभ बच्चन अपनी पोती का बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं ये जगह उनके लिए बेहद ही खास है। जहां अमिताभ के बेटा-बेटी अभिषेक और श्वेता का बचपन बिता, जहां ऐश्र्वर्या राय पहली बार बहू बनकर आई थीं हां आप सही समझ रहे हैं यह ‘प्रतीक्षा’ की ही बात हो रही है। ‘प्रतीक्षा’ बंगला अमिताभ बच्चन के लिए बेहद ही खास है। 

amitabh bachchan ghar inside

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

बिग बी का ‘प्रतीक्षा’ और ‘जलसा’ देखने लायक है 

amitabh bachchan ghar

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

बिग बी का बंगला जलसा और प्रतीक्षा मुंबई में टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है, मतलब जो भी मुंबई घुमने आता है वो अमिताभ, शाहरुख और अंबानी का बंगला देखने बाहर से सही लेकिन जाता जरूर है। अमिताभ बच्चन असल जिंदगी में किंग साइज लाइफ जीते हैं। प्रतीक्षा अमिताभ का सबसे पुराना बंगला है लेकिन अब बिग बी जलसा में कई सालों से रह रहे हैं।

amitabh bachchan ghar inside

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

अमिताभ बच्चन का मानना है कि उनका घर उनकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है क्योंकि उससे उनकी और उनके पूरे परिवार की यादें जुड़ी हुई हैं। 

amitabh bachchan ghar inside

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

हालांकि फिलहाल अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा और जलसा सहित 4 बंगलों के मालिक हैं जबकि जनक बंगले का इस्तेमाल वो ऑफिस के तौर पर ही करते हैं।  बिग बी के मुंबई के जुहू इलाके में बड़े बंगले हैं फिलहाल बिग बी जलसा में रहते हैं। ये दो मंजिला घर करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। उनका दूसरा बंगला प्रतीक्षा है जिसमें वो जलसा में शिफ्ट होने से पहले रहते थे।

amitabh bachchan ghar inside

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

Read More: जानिए ‘ताज’ को देखने के बाद बिल क्लिंटन के मुंह से क्या निकला था

सालों तक अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता के साथ यहीं रहे थे। अभिषेक-श्वेता का बचपन भी यहीं बीता है। वहीं जनक में अमिताभ बच्चन का दफ्तर है और यहां वो मीडिया और अपने मेहमानों से मिलते हैं। 

amitabh bachchan ghar inside

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

बिग बी ने पोती आराध्या के लिए खरीदा था नया घर

amitabh bachchan ghar inside

Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

साल 2014 में अमिताभ बच्चन ने जलसा के ठीक पीछे एक और बंगला करीब 60 करोड़ रुपए में खरीदा था। यहां आराध्या के खेलने के लिए गार्डन और बहुत बड़ा लिविंग रूम बनाया गया था। 

amitabh bachchan ghar inside

 Image Courtesy: Lightscamerabollywood.com

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।