अगर आपको भी ट्रैवलिंग का शौक है लेकिन बजट कम है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं! मैं खुद हाल ही में मात्र 2500 रुपये के बजट में जयपुर और अजमेर घूमकर आई हूं।
यकीन मानिए, यह सफर न सिर्फ किफायती था बल्कि बेहद यादगार भी रहा। गुलाबी शहर जयपुर की ऐतिहासिक इमारतें, लजीज स्ट्रीट फूड और अजमेर शरीफ दरगाह की सुकून भरी फिजा-सब कुछ इस छोटे बजट में मुमकिन है।
इस ट्रिप में मैंने दिल्ली से ट्रेन से सफर किया, सस्ते हॉस्टल में ठहरी और लोकल राजस्थानी जायकों का आनंद लिया। हवा महल, नाहरगढ़ किला, अजमेर की दरगाह और पुष्कर झील जैसी खूबसूरत जगहों की यात्रा कम खर्च में पूरी की जा सकती है। अगर आप भी कम बजट में एक यादगार ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो यह लेख आपको पूरी जानकारी देगा।
दिल्ली से जयपुर-अजमेर यात्रा का प्लान
सबसे किफायती तरीका ट्रेन से यात्रा करना है। दिल्ली से जयपुर और अजमेर के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं।
दिल्ली से जयपुर: भारतीय रेलवे की जनशताब्दी, इंटरसिटी और साधारण एक्सप्रेस ट्रेनें लगभग 200-300 रुपये में टिकट उपलब्ध कराती हैं। मैंने दिल्ली सराय रोहिला से इंदौर वीकली ट्रेन बुक की थी। इसकी स्लीपर क्लास की टिकट मात्र 210 रुपये है। यह ट्रेन सिर्फ सोमवार को चलती है। अगर आप अन्य दिनों में जाना चाहें, तो सैनिक एक्सप्रेस, मंदौर एक्सप्रेस, अजमेर शताब्दी, आदि देख सकते हैं।
जयपुर से अजमेर: जयपुर से अजमेर के लिए लोकल ट्रेन या बस से यात्रा की जा सकती है, जिसका किराया लगभग 100-150 रुपये होता है।
पहला दिन: गुलाबी शहर का भ्रमण
मुझे लगता है जयपुर की खास जगहों को देखने के लिए एक दिन काफी है। अगर आपको शॉपिंग भी करनी है, तो आप एक दिन और ले सकते हैं। पहला दिन जयपुर की खूबसूरत विरासत और बाजारों को एक्सप्लोर करने में बिताएं।
1. आमेर किला (Entry Fee:50 रुपये)
जयपुर का सबसे प्रसिद्ध किला, जहां से पूरे शहर का शानदार व्यू दिखता है। यहां आप हाथी की सवारी भी कर सकते हैं, लेकिन यह बजट ट्रिप में थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
2. जल महल (Entry Fee: फ्री)
इस खूबसूरत महल को बाहर से देखने का कोई चार्ज नहीं है। आप झील के किनारे बैठकर सुंदर नजारा देख सकते हैं और कुछ अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: जयपुर नगरी के पास में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
3. हवा महल (Entry Fee: 50 रुपये)
जयपुर का हवा महल एक आइकॉनिक स्मारक है, जिसे देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। यह महल अपनी आकर्षक वास्तुकला और खूबसूरत जालीदार खिड़कियों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें 'पंखुड़ी की झरोखा' भी कहा जाता है। यह महल राजस्थानी किलों का एक अद्भुत उदाहरण है और जयपुर की पहचान बन चुका है।
4. सिटी पैलेस और जंतर-मंतर (Combo Ticket: 130 रुपये)
सिटी पैलेस और जंतर-मंतर जयपुर के दो प्रमुख ऐतिहासिक स्थल हैं, जिन्हें एक ही Combo Ticket के तहत 130 रुपये में देखा जा सकता है। अगर आपको इतिहास और वास्तुकला का शौक है, तो यह दोनों जगहें आपके लिए एकदम सही हैं।
बजट में करें लंच ऑप्शन (100-150)
जयपुर में स्ट्रीट फूड सस्ता, स्वादिष्ट और विविधता से भरपूर होता है। अगर आप स्वाद के साथ बजट का भी ध्यान रखते हुए खाने के शौकिन हैं, तो जयपुर के स्ट्रीट फूड की गलियां और बाजार आपके लिए एक आदर्श जगह हैं। यहां आपको न सिर्फ स्वादिष्ट खाने का अनुभव मिलता है, बल्कि भारतीय संस्कृति की विविधता और स्वाद के अनोखे मिश्रण का भी आनंद लिया जा सकता है।
जयपुर में बजट में ठहरने की जगहें (500-1000 रुपये)
अगर आप जयपुर में कम बजट में ठहरना चाहते हैं, तो आप कई सारे ऑप्शन देख सकते हैं। हॉस्टल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला या कम बजट वाले होटल्स आपको आसानी से यहां मिलेंगे।
मैं अभी जयपुर में जोस्टल जैसे एक बजट-फ्रेंडली हॉस्टल है में रुकी थी। यहां 500-700 रुपये में डॉरमेट्री बेड मिल जाते हैं। यहां अन्य कई जगहों से लोग आकर रुकते हैं। आप उनसे बात कर सकते हैं। उनके साथ खास जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आपको फ्री Wi-Fi, किचन और आरामदायक लाउंज जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
दूसरा दिन: अजमेर यात्रा
अगर आप जयपुर से अजमेर की यात्रा पर जा रहे हैं, तो यह यात्रा एक अद्भुत अनुभव हो सकती है, जिसमें आपको ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थानों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद मिलेगा।
सुबह- अजमेर शरीफ दरगाह
सुबह-सुबह जयपुर से अजमेर के लिए यात्रा करें। आप ट्रेन से एक-डेढ़ घंटे में अजमेर पहुंच सकते हैं। अजमेर उतरकर पास के होटल या हॉस्टल का रुख करें और फ्रेश होकर अजमेर शरीफ के लिए निकल जाएं।
अजमेर शरीफ दरगाह भारत की सबसे प्रसिद्ध सूफी दरगाहों में से एक है और यह खासकर मुस्लिम समुदाय के बीच श्रद्धा का केंद्र है। यहां पहुंचने के लिए आपको आसानी से ई-रिक्शा और ऑटो मिल जाते हैं। यहां की एंट्री फ्री है, लेकिन यहां पहुंचने में ऑटो से आपके 50-60 रुपये लगेंगे।
दोपहर - आना सागर झील और ढाई दिन का झोपड़ा
आना सागर झील अजमेर का एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। इस झील में बैठकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं। इसके बाद आप ढाई दिन का झोपड़ा जाएं, जो अजमेर का ऐतिहासिक स्थल है। यहां आने से आपको राजस्थान के समृद्ध इतिहास और संस्कृति का अहसास होता है। आना सागर अजमेर शरीफ के बहुत करीब है। यहां आप 20-40 रुपये में पहुंच सकते हैं।
शाम - पुष्कर झील और ब्रह्मा मंदिर
अब शाम के समय पुष्कर झील और ब्रह्मा मंदिर की सैर करें। अजमेर से पुष्कर केवल 30 मिनट की दूरी पर स्थित है और यहां आपको भारत का सिर्फ एकमात्र ब्रह्मा मंदिर मिलेगा। यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है और यहां श्रद्धालु ब्रह्मा जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। पुष्कर जाने के लिए आपको मात्र 100 रुपये खर्च करने होंगे।
इसे भी पढ़ें: बिना प्लान और बजट के कुछ इस तरह किया मैंने जयपुर का सफर
खाने-पीने और अन्य चीजों का खर्च
अजमेर के लोकल स्ट्रीट फूड का मजा लेने में आपके 100-200 रुपये ही खर्च होंगे। यहां भी खाना ज्यादा महंगा नहीं है। स्ट्रीट फूड आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा अगर आप कुछ खरीदारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ रुपये अलग से रख सकते हैं। ध्यान रखिए कि यहां शॉपिंग करने के लिए अच्छी बार्गेनिंग स्किल जरूरी है!
अगर आप सही तरह से प्लानिंग करें, तो आराम से जयपुर-अजमेर की यात्रा 2500 रुपये में की जा सकती है। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों