बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इंडस्ट्री में आते के साथ ही अपने लुक के कारण काफी ज्यादा मशहूर हो गई थी। वहीं कई लोग उन्हें कैटरीना से कंपेयर भी करते थे। लोगों का कहना था कि वह बिलकुल कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपने फ्लॉप करियर पर खुलकर बात की है। जानिएअभिनेत्री नेक्या कहा है...
जरीन खान को किसने किया इंडस्ट्री में लॉन्च
सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ जरीन खान को भी लॉन्च किया था। भाईजान ने उन्हें इसलिए ही इंडस्ट्री में लाया था कि क्योंकि वह कैटरीना की तरह दिखती थी। हालांकि यही कारण उनके करियर को खराब करने का मुख्य कारण बना। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि खुद जरीन खान ने बोला है।
जरीन खान ने बताई अपने करियर से जुड़ी बातें
View this post on Instagram
जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'वीर' से की थी। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लोगों ने सलमान संग उनकी जोड़ी काफी पसंद किया था। ऐसे में लोगों को उम्मीद था उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। जरीन खान ने बताया कि लोग उन्हें फेक कैटरीना कैफ के नाम से ट्रोल कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें :कैटरीना कैफ से जुड़े यह अमेजिंग फैक्ट्स कर देंगे आपको भी हैरान
जरीन खान के लिए नहीं था आसान
जरीन खान ने आगे कहा कि- एक समय ऐसा भी आया था कि लोगों को लगने लगा था कि मुझ में घमंड आ गया है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था, मैं काफी मोटी थी लोगों ने पता नहीं क्यों लेकिन मुझे कैटरीना कैफ से कंपेयर करना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें :क्या आपको कैटरीना कैफ का असली नाम मालूम है? जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों