बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वहीं उनके फैंस उनके बारें में सब कुछ जानना चाहते हैं। कई लोग है जो कैटरीना कैफ का रियल नाम नहीं जानते हैं। बता दे कि कैटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। ऐसे में उनके फैंस कैटरीना से जुड़े हर एक बात को जानना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैटरीना के नाम से लेकर कई चीजों के बारे में बताने वाले हैं।
कैटरीना कैफ ने अपना नाम क्यों बदला था
बता दें कि बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स है जिन्होने अपना नाम बदला है। उन्ही में से एक कैटरीना कैफ भी है। इस बात का खुलासा खुद कैटरीना कैफ ने किया था। कैटरीना कैफ ने कहा था कि- उनका रियल नाम कैटरीना टरकोटे है। वह नहीं चाहती थी कि लोगों को उनका नाम लेने में दिक्कत आएं। ऐसे में उन्होंने अपना नाम बदलना ही सही समझा।
कैटरीना कैफ ने पिता का सरनेमरखा
भारतीय फैंस टरकोटे नाम नही बोल पाते। ऐसे में वह टरकोटे सरनेम नही रखना चाहती थीं। बता दें कि कैटरीना की मम्मी का भी सरनेम टरकोटे ही है। वही कैटरीना ने जब अपना सरनेम बदला तो उन्होने अपने पिता का सरनेम रख लिया। उनके पिता का सरनेम कैफ है। वहीं अब भी कैटरीना केपासपोर्ट पर टरकोटे ही सिरनेम हैं।
इसे जरूर पढ़ें:कैटरीना कैफ से जुड़े यह अमेजिंग फैक्ट्स कर देंगे आपको भी हैरान
फिल्म बूम सेकिया था बॉलीवुडमें डेब्यू
कैटरीना कैफ ने साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म बूम से डेब्यू किया था। उनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुई थीं। इसके बाद उन्होने सलमान खान के साथ काम किया। जिसके बाद कैटरीना कैफ को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। कैटरीना कैफ सलमान के साथ भी रिश्ते में थीं। किसी कारणवश दोनों का ब्रेकअप हो गया था। बता दें कि कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
इसे जरूर पढ़ें: साउथ इंडिया की ये बेस्ट रोमांटिक फिल्में जो एक्टिंग और कहानी के मामले में है बेहतरीन
वहीं अब की बात करें तो बीते साल कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली थीं। दर्शकों की इनकी जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आई थी। दोनो साथ में काफी खूबसूरत लगते हैं। क्या आपको पता था कैटरीना का रियल सरनेम? नही ना। ऐसे हीबॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी बातों को जानने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ते रहें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों