शाहरुख खान और जूही चावला दोनों का रिश्ता काफी गहरा है। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, साथ में ही दोनों प्रोड्यूसर बने, दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है और दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी हैं। शाहरुख खान और जूही चावला, आईपीएल टीम केकेआर के को-ओनर्स हैं। अभी आईपीएल के मैच चल रहे हैं और शाहरुख खान, इस सीजन, केकेआर के लगभग हर मैच में अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए, ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं। लेकिन, जूही चावला, इस सीजन, केकेआर के एक भी मैच में नहीं दिखाई दी हैं। हालांकि, कुछ साल पहले तक, जूही भी अक्सर, शाहरुख खान के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करने आया करती थीं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जूही चावला, शाहरुख खान की वजह से केकेआर के मैच देखने नहीं जाती हैं? इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बात भी की थी। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों, जूही चावला, किंग खान के साथ आईपीएल मैच देखने नहीं जाती हैं।
शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच में इसलिए नजर नहीं आती हैं जूही चावला
अगर आप शाहरुख खान या क्रिकेट के फैन हैं, तो आपने नोटिस किया होगा कि इस साल, शाहरुख, अपनी टीम केकेआर के हर मैच में टीम को सपोर्ट करने के लिए मैच देखने जा रहे हैं। लेकिन, टीम की को-ओनर जूही, किसी भी मैच में नहीं दिखाई दी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान, कुछ वक्त पहले, इस बारे में बात करते हुए जूही चावला ने कहा था, "आईपीएल मैच हमेशा दिलचस्प होते हैं। जब हमारी टीम खेलती है, तो उन्हें देखना दिलचस्प भी होता है। लेकिन, हम सभी इस दौरान, तनाव में होते हैं।" जूही ने कहा था, "शाहरुख के साथ मैच देखना बिल्कुल अच्छा आइडिया नहीं है। क्योंकि, जब हम साथ में मैच देखते हैं और हमारी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो शाहरुख अपना सारा गुस्सा मुझ पर निकाल देते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि वो जो भी बता रहे हैं...वो मुझे नहीं, टीम को जाकर बताएं। इसलिए, हम दोनों एक-साथ मैच देखने के लिए परफेक्ट नहीं हैं।"
शाहरुख खान और जूही चावला की हिट रही है जोड़ी
शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी, 90 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने साथ में, 'डर', 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी','डुप्लीकेट', 'यस बॉस', 'राजू बन गया जेंटलमेन', 'कभी हां कभी न' और 'रामजाने' जैसी फिल्में की हैं। शाहरुख, आज भी इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। वहीं, जूही चावला, अब फिल्मों से दूर हैं।
यह भी पढ़ें- जब जूही चावला ने मारा था शाहरुख खान को थप्पड़, गुस्से में बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म की शूटिंग
आपको शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों