herzindagi
image

ऐश्वर्या राय की वजह से क्यों सुष्मिता सेन ने लौटा दिया था मिस इंडिया का फॉर्म? मां ने किया था मोटिवेट

Sushmita Sen Miss India Story: सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर सजाने वाली पहली भारतीय हैं। उनकी इस जीत ने भारत का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया था, लेकिन क्या आपको ये पता है कि इस कंपटीशन का फॉर्म भरने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम वापिस लेने का फैसला कर लिया था? 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 17:26 IST

Aishwarya Rai Bachchan and Sushmita Sen Fight Reason: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हीरोइने हैं, लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी सुष्मिता सेन की बात ही अलग है। सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर सजाने वाली पहली भारतीय हैं। उनकी इस जीत ने भारत का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया था।

इससे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 में फेमिना मिस इंडिया का टाइटल जीता था। उनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था, लेकिन क्या आपको ये पता है कि इस कंपटीशन का फॉर्म भरने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम वापिस लेने का फैसला कर लिया था? 

पहले ही मान ली थी हार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

सुष्मिता सेन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय की वजह से अपना नाम कंपटीशन से हटाने का फैसला ले लिया था। यहां तक की उन्होंने अपना मिस इंडिया का फॉर्म तक ले लिया था। टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' में सुष्मिता सेन ने अपनी मिस इंडिया जर्नी को लेकर कई खुलासे किए थे।  

एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि जब उन्हें खबर मिली कि ऐश्वर्या भी मिस इंडिया की प्रतियोगिता में खड़ी हो रही हैं, तो उन्होंने पहले ही हार मान ली थी। 

इसे भी पढ़ें: Sushmita Sen Success Story: 24 में बच्चा गोद लेने से लेकर सिंगल मदरहुड एन्जॉय करने तक, अपने यूनिवर्स की बॉस हैं सुष्मिता सेन

फैसले से मम्मी हुई नाराज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'जब मुझे पता लगा कि ऐश्वर्या भी इस कंपीटीशन में पार्ट ले रही हैं, तो मैंने कहा मेरा फॉर्म वापिस कर दीजिए। मैं नहीं जा रही। फिर मैंने फटाफट अपना फॉर्म ले लिया कि वो तो बहुत खूबसूरत है। इतनी खूबसूरत हैं और बाकी दुनिया भी उन्हें अच्छे से जानती है। मैं घर आ गई जिसके बाद मुझे मम्मी से जूते पड़े। मेरे फॉर्म वापिस लेने के फैसले से मेरी मम्मी बहुत ही नाराज हुई थीं।'

दोबारा जमा किया फॉर्म 

सुष्मिता आगे बताती हैं कि मां के कहने पर ही वो दोबारा से फॉर्म जमा करने के लिए राजी हुई थीं। उनकी मां ने ही उन्हें मोटिवेट किया। उनकी मां ने उनसे कहा था, 'ये कैसी बात हुई बिना कोशिश के तुमने कैसे हार मान ली। ठीक है उसे जीत जाने दो। तुम्हें लगता है कि वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है, तो उससे हारो। किसी और से हारने का भला क्या फायदा। जाओ और अपना बेस्ट शॉट देने की कोशिश करो।'

जीत के बाद रोने लगी थीं सुष्मिता

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता इसके बाद फिर अपना फॉर्म लेकर पहुंची और उन्होंने लास्ट मिनट में एंट्री ली। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या सारे प्रीलिम्स जीत चुकी थीं। जिसके बाद सुष्मिता ने जीत की सारी उम्मीदें खो दी थीं। इसके बाद जैसे ही ऐश्वर्या को फर्स्ट रनर अप बताया गया सुष्मिता रोने लगीं। उन्हें लगा कि वो फर्स्ट रनर अप तक नहीं बन पाईं। हालांकि बाद में उन्हें पता चला की उन्होंने ही इस खिताब को जीता है।

इसे भी पढ़ें: Confession: सुष्मिता सेन के लिए ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन न तो दोस्‍त हैं न दुश्‍मन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram





यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।