Farah Khan Used To Hit Zayed Khan: फराह खान बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों को डारेक्ट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे पहले फिल्म 'मैं हूं ना' को डायरेक्ट किया था। किस्मत से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
इस फिल्म में शाहरुख खान, जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राय जैसे सितार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फराह जायद खान की खूब चुटकियां लिया करती थीं। अपने डेली यूट्यूब व्लॉग में फराह ने सेट के किस्से शेयर किए।
फराह ने फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट के पुराने दिनों को याद करते हुए एक खास किस्सा सुनाया। अपने व्लॉग में फराह बताती हैं कि वो और जायद खान बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। व्लॉग में फराह बताती हैं कि कैसे वो शूटिंग के समय जायद को मारा करती थीं।
यह भी देखें- जब 'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने दी थीं गालियां, फेंक कर मारी थी चप्पल
View this post on Instagram
फराह बताती हैं कि वो जायद के बम पर मारकर भाग जाती थीं। उनकी इस हरकत से एक्टर तंग आ गए थे। ऐसे में इससे बचने का उन्होंने एक गजब का तरीका ढूंढ़ निकाला था। आइए जानें फराह खान का ये रोचक किस्सा...
View this post on Instagram
फराह बताती हैं कि एक समय ऐसा आ गया, जब जायद को उनकी मार से फर्क पड़ना ही बंद हो गया था। उन्हें कुछ फील ही नहीं होता था। इस पर फराह को जायद ने खुद ये बताया कि उन्होंने बट पैड खरीद लिया और वो मार से बचने के लिए उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। फराह कहती हैं, 'मैं उसे मारती थी और सोचती थी ये अचानक इतना सॉफ्ट कैसे हो गया?' इसी व्लॉग में जायद खान बताते हैं कि फराह उन्हें प्यार से सुबह जगाया भी करती थीं।
View this post on Instagram
जायद फराह खान के व्लॉग में बताते हैं कि वो बहुत स्वीट हुआ करती थीं और उन्हें प्यार से रोज सुबह जगाया भी करती थीं। फराह कहती थीं, 'उठो जायद सेट पर लेट मत होना। टाइम से आना। हम लोग रात को लेट सोते थे , तो वो मेरे बालों को प्यार से सहलाते हुए उठाती थी।' जायद बताते हैं कि वो शूट से पहले हमेशा मंदिर जाया करते थे। वो बताते हैं कि मंदिर दार्जिलिंग पीक पर बना हुआ था। वहां जाकर वो दर्शन करते थे इसके बाद ही सूट पर जाते थे।
यह भी देखें- फरहा खान से सीखिए बच्चों की परवरिश के साथ कैसे करें वर्कलाइफ बैलेंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।