टीवी सीरियल अनुपमा एक लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। लेकिन, इस सीरियल की कहानी से ज्यादा किरदार और एक्टर्स सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहते हैं। अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली तो अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली जितनी अपने किरदार के लिए फेमस हैं, उतना ही विवादों में भी घिरी रहती हैं। कभी उन्हें सुधांशु पांडे, कभी मदालसा शर्मा, तो कभी गौरव खन्ना के सीरियल छोड़ने की वजह माना जाता है। लेकिन, इस बार रुपाली गांगुली पर एक लड़की ने पर्सनल लेवल पर आकर संगीन आरोप लगाए हैं। आइए, यहां जानते हैं कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली पर आरोप लगाने वाली ईशा वर्मा कौन हैं।
कौन हैं ईशा वर्मा?
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा वर्मा ने साल 2020 में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने शेयर किया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से ईशा वर्मा लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं। कहा जा रहा है कि ईशा वर्मा, अश्विन के. वर्मा और उनकी दूसरी पत्नी सपना वर्मा की छोटी बेटी हैं।
इसे भी पढ़ें: अनुपमा में बड़ी फैमिली को संभालती हैं Rupali Ganguly, जानिए रियल लाइफ में कैसा है इनका परिवार
ईशा वर्मा के इंस्टाग्राम थ्रेड्स बायो के मुताबिक, वह एक टेक एनालिस्ट और सेलिब्रिटी मैनेजर हैं। इतना ही नहीं, वह खुद को एक ट्रैवलर भी बताती हैं और अक्सर अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ईशा वर्मा की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है। पोस्ट वायरल होने से पहले ईशा वर्मा अपने परिवार के साथ न्यू जर्सी में एक प्राइवेट लाइफ जी रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा वर्मा की मां सपना और अश्विन के. वर्मा ने साल 1997 में शादी की थी, लेकिन वह दोनों साल 2008 में अलग हो गए। सपना वर्मा और अश्विन की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक का नाम ईशा है। ईशा की मां से अलग होने के बाद अश्विन के.वर्मा ने साल 2013 में रुपाली गांगुली से शादी की थी। अब रुपाली और अश्विन का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्राक्ष है।
ईशा वर्मा ने लगाए हैं रुपाली गांगुली पर गंभीर आरोप
View this post on Instagram
ईशा वर्मा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने रुपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ईशा वर्मा का कहना है कि मेरे पिता को पहली पत्नी से अलग हुए पांच साल हो चुके थे। मेरे पेरेंट्स की लव मैरिज थी। उनकी शादी साल 1997 में हुई और मेरा जन्म 1998 में हुआ। मेरे पेरेंट्स का साल 2008 तक लीगल तौर पर तलाक नहीं हुआ था, उनके बीच में हर कपल की तरह इश्यू थे लेकिन, वह रुपाली गांगुली के पिक्चर में आने से बिगड़ गए और मुझे लगता है कि अनुपमा में भी यही लागू होता है।
इसे भी पढ़ें: अनुपमा सीरियल की है फैंन तो जरूर जानें इससे जुड़ी हुई ये 5 दिलचस्प बातें
ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि रुपाली गांगुली वैसी नहीं है, जैसी दिखती हैं। ईशा का कहना है कि रुपाली ने उनके पिता यानी अश्विन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करके उनका परिवार खराब किया है।
ईशा वर्मा के पोस्ट के वायरल होने के बाद अश्विन के.वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सफाई भी दी है। लेकिन, रुपाली गांगुली ने खुद पर लगे आरोपों पर किसी तरह का कमेंट नहीं किया है। बता दें, पर्सनल लाइफ विवादों में आने से पहले रुपाली गांगुली पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उनके बिहेवियर वजह से कई स्टार्स ने अनुपमा सीरियल छोड़ा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों