Rupali Ganguly: पॉपुलर शो अनुपमा से मशहूर रुपाली गांगुली अपनी एक्टिंग से घर-घर में लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। साल 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ उनका शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में भी यह सीरियल नंबर वन पोजिशन पर है। रुपाली गांगुली इस सीरियल में एक बड़ी और ज्वाइंट फैमिली को संभालती हुई नजर आती हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आता है। वह इस शो में मिडिल क्लास फैमिली में एक अच्छी मां, बीवी और आदर्श बहू का रोल प्ले कर रही हैं। पर, क्या आपको पता है रुपाली गांगुली के रियल लाइफ में परिवार के सदस्य कितने हैं और वो कैसे उन्हें हैंडल करती हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
अनुपमा का असल जिंदगी में कैसा है परिवार?
View this post on Instagram
अनुपमा यानी रुपाली गांगुली स्टार प्लस के शो में जितना परिवारवादी दिखती हैं, उतना ही रियल लाइफ में भी उनके लिए उनका परिवार मायने रखता है। ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। बल्कि उनके सोशल मीडिया की पोस्ट से ही यह साबित होता है कि रुपाली अपनी फैमिली को कितना प्यार करती हैं। दरअसल, अभिनेत्री आए दिन अपनी फैमिली के साथ अच्छी-अच्छी तस्वीरें साझा करती हैं, जिसमें उनका प्यार नजर आता है।
रूपाली ने साल 2013 में की थी शादी
View this post on Instagram
अनुपमा फेम एक्ट्रेस ने साल 2013 में ही अश्विन के वर्मा से शादी की थी। दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है। अक्स रूपाली अपने पति और बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने प्यारे से परिवार की झलक दिखाती रहती हैं। वह अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं। बता दें, उनके परिवार में और भी लोग हैं, जब भी अभिनेत्री का मन करता है, वह समय निकाल कर फैमिली के साथ ट्रिप पर चली जाती हैं।
इसे भी पढ़ें-अनुपमा सीरियल की है फैंन तो जरूर जानें इससे जुड़ी हुई ये 5 दिलचस्प बातें
अनुपमा कम उम्र से ही कर रही हैं एक्टिंग
मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने महज 7 साल की उम्र में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म साहेब से डेब्यू किया था। इसके बाद, एक्ट्रेस को उनके पिता की फिल्म बलिदान में भी देखा गया था। इसके अलावा, सीरियल में काम करने की शुरुआत उन्होंने साल 2000 में सुकन्या से टीवी पर डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें-अनुपमा सीरियल में अनपढ़ बनी Rupali Ganguly जानिए कहां तक हैं पढ़ी-लिखी?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों