Rupali Ganguly Education: टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस कैरेक्टर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली हर रोज अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। साल 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ उनका शो अनुपमा बड़े-बड़े टीवी शो को पीछे छोड़ चुका है। यही नहीं, टीआरपी की लिस्ट में भी यह सीरियल नंबर वन पोजिशन पर है।
रुपाली गांगुली अपने जबरदस्त एक्टिंग से सबके दिलों पर आज राज कर रही हैं। घर-घर की फेवरेट बन चुकी अनुपमा टीवी सीरियल में भले ही अनपढ़ और मिडिल क्लास महिला का रोल प्ले कर रही हैं। हालांकि, रियल लाइफ में रुपाली बिल्कुल भी ऐसी नहीं है। तो चलिए आज उनकी एजुकेशन और बिजनेस के बारे में जान लेते हैं।
अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने भले ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है। लेकिन, रुपाली ने इसके अलावा भी कुछ कोर्स किया है। जानकारी के लिए बता दें, अनुपमा फेम अभिनेत्री होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। यह कोर्स खत्म करने के बाद उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था।
महज 7 साल की उम्र में ही रुपाली गांगुली ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साहेब फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद, एक्ट्रेस को उनके पिता की फिल्म बलिदान में भी देखा गया था। बात टीवी सीरियल की करें तो साल 2000 में रुपाली ने सुकन्या से टीवी पर डेब्यू किया था। तभी से वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें- ये हैं वो सेलेब्स जिन्होंने एक्टिंग करियर के लिए छोड़ दी पढ़ाई
अनुपमा सीरियल में भले ही रुपाली एक सिंपल और कम पढ़ी-लिखी महिला का किरदार कर रही हैं। पर, रियल लाइफ में वह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी की भी मालकिन हैं। उन्होंने साल 2000 में इस एजेंसी की शुरुआत की थी।
इसे भी पढ़ें- अनुपमा सीरियल की है फैंन तो जरूर जानें इससे जुड़ी हुई ये 5 दिलचस्प बातें
अनुपमा सीरियल से रुपाली घर-घर की फेवरेट बन चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिलती है। अब, रुपाली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। अनुपमा की एक्टिंग के कारण ही शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें- कभी ना अपनाएं 'अनुपमा' की ये 5 आदतें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।