टीवी और अब OTT का सबसे विवादित शो Bigg Boss OTT 3 शुरू हो चुका है। 24 घंटे लाइव चलने वाले इस शो को आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। इस बार सीजन 3 में टीवी स्टार्स कम और सोशल मीडिया स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लिए हैं। बता दें कि Bigg Boss OTT 3 इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। Bigg Boss OTT 2 के सक्सेस के बाद इस साल सीजन 3 भी शुरू हो गया है, शो में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और सभी शो में भरपूर मसाला और मजा देने वाले हैं। इन सभी कंटेस्टेंट में एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जो इन सभी में सबसे ज्यादा महंगा है। इस कंटेस्टेंट का नाम है सई केतन राव, Filmibeat के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट सई केतन राव हैं। चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
बिग बॉस ओटीटी 3 के महंगे कंटेस्टेंट हैं सई
Filmibeat की रिपोर्ट के अनुसार इस बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में सई केतन राव को मेकर्स की ओर से मोटी रकम मिल रही है। इस शो में सई को लाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था, जिसके चलते सई ने भी शो में हिस्सा लेने के लिए मना नहीं किया। बिग बॉस में आने से पहले सई स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली में लीड रोल प्ले कर रहे थे। इसके अलावा यह तो हर साल का है, जब कलर्स अपने पॉपुलर शो बिग बॉस के लिए स्टार प्लस के किसी न किसी हिट सीरियल के एक्टर या एक्ट्रेस को जरूर लेकर आते हैं। सालों से स्टार प्लस के स्टार बिग बॉस में आ रहे हैं और मेकर्स से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस बार और कोई नहीं इमली के लीड स्टार सई ने बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लिया है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 contestant: बिग बॉस OTT 3 में आने वाले हैं ये सिलेब्रिटी, देखें 13 कंफर्म कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट
कौन हैं सई केतन राव
सई केतन राव का जन्म 10 जुलाई 1994 को लोनावला में हुआ था और फिलहाल वो 29 साल के हैं। सई के पिता एक आर्किटेक्ट हैं और मां हैदराबाद में न्यूट्रिशनिस्ट हैं। सई ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सोलापुर से की है और आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए। बाद में सई का पूरा परिवार हैदराबादशिफ्ट हो गया और फिलहाल वो मुंबई और हैदराबाद दोनों ही जगह रहते हैं। हैदराबाद से इन्होंने बीटेक की पढ़ाई की और बाद में MBA भी की। पढ़ाई के अलावा सई स्टेट लेवल बॉक्सर भी रह चुके हैं। सई ने अपनी एक्टिंग डेब्यू 'अग्नि साक्षी' की है और इसके बाद इन्हें कई सारे शो और सीरियल ऑफर हुए।
सई केतन राव का काम और नेट वर्थ
पेशे से सई केतन राव एक ऐक्टर, एंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर हैं। फिलहाल उनकी एक्सेक्ट नेटवर्क की कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन अच्छे एक्टर, एंटरप्रेन्योर एवं प्रोड्यूसर होने के कारण अंदाजे में इनका नेट वर्थ करोड़ों में है।
इसे भी पढ़ें: इस गांव की छोरी ने बनाई बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अपनी जगह, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों