इस गांव की छोरी ने बनाई बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अपनी जगह, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में गांव से आई एक लड़की ने तहलका मचा दिया है। उनकी भाषा के कारण लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

 

social media influencer shivani kumari

छोटे गांव से निकलकर 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' तक का सफर तय करना शिवानी कुमारी के लिए आसान नहीं था। इसके बावजूद भी वह हार नहीं मानी। शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जो अपने डांस और कॉमेडी वीडियो से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है।

क्या करती हैं शिवानी कुमारी

वह अपने यूट्यूब चैनल से अपने घर और गांव की बातें लोगों को दिखाती हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर है तो वहीं इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके कुल मिलाकर चार मिलियनफॉलोअर्स है। वह अब तक अपने यूट्यूब चैनल पर 445 वीडियो अपलोड कर चुकी है।

शिवानी कुमारी ने शेयर की अपनी जर्नी

शिवानी कुमारी इसके अलावा कुछ गानों में भी नजर आ चुकी है। इन दिनों वह 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में नजर आ रही है। शो की ओपनिंग में जब शिवानी स्टेज पर एंट्री करती हैं तो इमोशनल होकर रोने लग जाती हैं। उनको देखकर शो के होस्ट अनिल कपूर भी खुद को रोक नहीं पाते हैं और उनके आंखों में भी आंसू आ जाता है।

इसे भी पढ़े-Bigg Boss OTT 3: Premier Night रही शानदार, सीजन में आ सकते हैं ये बड़े Twists

सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना नहीं था आसान

शिवानी कुमारी को अब भले पहचान की जरूरत ना हो लेकिन एक समय में उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। शुरुआत में जब वह वीडियो बनाती थी तो उनका पूरा परिवार उनका साथ नहीं देता था। आस- परोस के लोग उनकी मां को भरकाते थे। जिसके कारण एक दौरान उनकी मां ने उन्हें चाकू तक मार दिया था। ताकि वह वीडियो बनाना छोड़ दें।

इसे भी पढ़े-Bigg Boss OTT 3 Grand Premiere: बिग बॉस ओटीटी 3 का धमाकेदार आगाज, अनिल कपूर ने स्वैग से किया कंटेस्टेंट्स का स्वागत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP