Which Two Actors Does Salman Khan Consider His Role Model: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चहीते स्टार्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उन्होंने अपने करियर में खूब मेहनत की है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। आज इंडस्ट्री में कई नए लोग शामिल हो चुके हैं, जो सलमान को अपना रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, सलमान खान अपना रोल मॉडल किसे मानते हैं?
इंडस्ट्री की इतना बड़ा सितारा होते हुए भी सलमान खान 2 एक्टर्स को खुद से बड़ा सितारा मानते हैं। साल 2017 के उनके एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अपने रोल मॉडल्स के बारे में बात की थी और कहा था, "मेरे पास उनके स्टारडम का दस प्रतिशत भी नहीं है।" आइए आज आपको बताते हैं, कौन है वो सितारे जिन्हें सलमान खान अपना रोल मॉडल मानते हैं?
दिलीप कुमार से बड़ा नहीं है कोई
View this post on Instagram
सलमान खान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में एक बार कहा था, "मुझे नहीं लगता इस इंडस्ट्री में दिलीप कुमार से बड़ा है कोई। इसके बाद अमिताभ बच्चन हैं, जो आज भी काम कर रहे हैं और हर जगह छाए हुए हैं। आप लोगों को लगता होगा कि हम फेमस है, लेकिन मैं मानता हूं राजेश खन्ना से बड़ा कोई नहीं है। इसके बाद, दूसरा मैं कुमार गौरव को बड़ा नाम मानत हूं। मैंने दोनों का ही स्टारडम देखा है और सबकुछ अविश्वसनीय था। जब भी स्टारडम की बात आती है, तो मुझे लगता है कि मेरे पास तो इनका 10% भी नहीं है।"
एक्टिंग सिर्फ एक काम है
सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, "एक्टिंग एक काम है। मैं अपनी लाइफ का हर मूमेंट जीता हूं। हर मूमेंट के साथ अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश करता हूं। आप कहीं पर भी हों, आपको यही सोचना चाहिए कि यहां पर आप कैसे पहुंचे और आपकी पहली फिल्म तरह से आपने काम किया था। उसी तरह के हर फिल्म के शॉट में आपको ईमानदारी से काम करना चाहिए।"
राजेश खन्ना ने दी ये हिट फिल्में
View this post on Instagram
राजेश खन्ना ने 1969 और 1972 के दौरान लगातार 15 सोलो सुपर-हिट फिल्में दीं। आखिरी खत फिल्म से उन्होंने 1966 में अपना फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म ने 1967 में भारत की पहली ऑस्कर एंट्री की थी। राजेश खन्ना ने आराधना, कटी पतंग, गुड्डी, आनंद, बावर्ची जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
यह भी देखें- ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों