दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हिट और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलीवुड की लेडी सिंघम, अपनी फिल्मों, रिलेशनशिप और स्टेटमेंट्स को लेकर, हमेशा सुर्खियों में रही हैं। दीपिका ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी, उसी वक्त उनका नाम कई एक्टर्स, बिजनेसमैन और क्रिकेटर्स के साथ जुड़ा था। दीपिका के करियर के शुरुआती वक्त में, उनके करियर से ज्यादा तूल, उनके अफेयर्स की खबरों ने पकड़ा था। दीपिका और रणबीर कपूर का रिश्ता भी लंबे समय तक लाइमलाइट में रहा था। दीपिका एक वक्त पर रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थीं और उन्होंने 'RK' का टैटू भी करवाया था। रणबीर और दीपिका की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन, दोनों जगह जोड़ी हिट थी। दोनों अक्सर, फिल्मी पार्टीज और इंटरव्यूज में साथ स्पॉट होते थे। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान, रणबीर सिंह की मौजूदगी में दीपिका ने अपने फर्स्ट किस को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।
दीपिका और रणबीर का यह वीडियो काफी पुराना है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में जब होस्ट रणबीर से उनकी फर्स्ट किस के बारे में पूछते हैं तो वह कहते हैं कि उन्होंने स्कूल में फर्स्ट टाइम किस किया था। इसके बाद जब यही सवाल दीपिका से पूछा जाता है, तो रणबीर कहते हैं कि दीपिका ने कभी किसी को किस नहीं किया था। वहीं, दीपिका उंगली से रणबीर की तरफ इशारा करती हैं। मानो यह कहने की कोशिश कर रही हों कि उनकी फर्स्ट किस, रणबीर के साथ था।
इसके बाद लोग दीपिका पादुकोण को ट्रोल करते हुए, उनके इस स्टेटमेंट को झूठ बताने लगे और दीपिका के पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर उल्टे-सीधे कमेंट करने लगे। कई यूजर्स ने दीपिका को इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी उल्टा-सीधा भी कहा था।
दीपिका के ट्रोल होने पर, तुरंत ही उनके फैंस उनका बचाव करने लगे थे। कई फैंस ने कमेंट्स में दीपिका का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ रणबीर की तरफ इशारा किया था और वह ये सब मजाक में कर रही थीं ताकि होस्ट इस तरह के अजीब सवाल न पूछे।
अक्सर देखा गया है कि कई बार सोशल मीडिया पर, इंटरव्यूज के दौरान या अन्य कई प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रिटीज से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े अजीब सवाल पूछे जाते हैं और फिर उनके जवाब पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। यहां यह जरूरी है कि सेलेब्स की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।
यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े एक्टर्स से भी आगे हैं ये बी टाउन एक्ट्रेसेस
दीपिका पादुकोण आपको कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।