90 के दशक में एक साथ साइन की थी 70 फिल्में, आज हैं बॉलीवुड से दूर, जानें कैसे बदला इस एक्टर की किस्मत का सितारा

 90 की दशक में अपने नाम का सिक्का चलाने वाले कई बड़े एक्टर आज बॉलीवुड जगत से दूर हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक साथ 70 फिल्में साइन की थी। 

aunty number  movie

Govinda Career Story: 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा की एक्टिंग का सिक्का कुछ इस कदर चलता था कि हर एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर उनकी हर एक शर्त मनाने को तैयार रहते थे। लेकिन एक कहावत है कि वक्त का पहिया किस तरफ घूमेगा किसी को नहीं पता होता। ऐसा ही कुछ गोविंदा की करियर लाइफ के साथ हुआ। एक वक्त था गोविंदा जिस फिल्म में काम रखते थे उसका हिट होना तय हो जाता था। 80-90 के दशक में सुपर स्टार गोविंदा का डंका बजता था। वह हर एक फिल्ममेकर की पहली पसंद हुआ करते थे। बैक-टू बैक हिट मूवीज देने की वजह से गोविंदा का स्टारडम आसमान छूने लगा था। फिल्मी दुनिया में उनकी डिमांड इस कदर बढ़ गई की एक वक्त ऐसा आया जब गोविंदा ने एक साथ 70 मूवीज साइन की। इस बारे में गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा।

बिना पढ़ें गोविंदा ने साइन किया कई फिल्में

govinda bollywood life

अपनी दमदार एक्टिंग से सबको लोट-पोट करने वाले गोविंदा को भले ही एक्टिंग में आने के बाद खूब पापड़ बेलने पड़े लेकिन जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्में साइन किया करते थे। सेट पर जाकर फिल्म की कहानी और किरदार के रोल के बारे में पता चलता था। एक दिन ये एक्टर एक साथ 4-5 फिल्मों की शूटिंग करते थे। (दीपिका पादुकोण)

एक डायरेक्टर के साथ गोविंदा ने की 17 फिल्में

90 के दशक में गोविंदा ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर डेविड धवन के साथ मिलकर 17 फिल्मों में काम किया था। गोविंदा की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। गोविंदा ने धवन की कुली नंबर-1, राजा बाबू, साजन चले ससुराल जैसी ब्लॉक बास्टर फिल्मों में काम किया।

एक फोन कॉल ने तोड़ी गोविंदा की जोड़ी

govinda life

अपने इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा कि उन्होंने अपनी सेक्रेटरी को एक बार फोन ऑन करके डेविड धवन के पास भेजा। फोन कॉल पर उन्होंने डेविड धवन ( बॉलीबुड फिल्में जो ओटीटी पर होगीं रिलीज) को कहते हुए सुना कि गोविंदा अब सवाल बहुत पूछने लगा है। अब मैं इसके साथ काम नहीं करूंगा। इस बात को सुनकर गोविंदा ने 6 महीने तक उसके बाद नहीं की। इसके बाद से ही गोविंदा और डेविड का रिश्ते में दरार आ गई। इसके बाद से देखते ही देखते सुपरस्टार स्ट्रगलर बन गया और देखते ही देखते बॉलीवुड जगत से दूर हो गया। गोविंदा को साल 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में आखिरी बार देखा गया।

इसे भी पढ़ें- 12th फेल एक्ट्रेस रातों- रात बनी सुपरस्टार, जानिए उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP