Shahrukh Khan Net Worth: पिछले कुछ समय से हिट हो रही फिल्मों का डेटा निकालने पर आपके सामने अधिकतर फिल्में शाहरुख खान क आएंगी। एक्टर ने अपने काम से फैंस के दिलों पर जादू किया हुआ है। आज शाहरुख अपना 58वां बर्थडे (Shahrukh Khan Birthday) मना रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक्टर की नेटवर्थ से जुड़ी डिटेल्स।
शाहरुख खान की नेटवर्थ (srk net worth in hindi)
शाहरुख खान ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक है। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की कुल संपत्ति $760 मिलियन है। यानि भारतीय करेंसी में शाहरुख खान की 6,300 करोड़ नेटवर्थ है। एक्टर एक फिल्म से लगभग 100-150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, जो उनकी कमाई का मुख्य हिस्सा है।
इसे भी पढ़ेंःShah Rukh Khan 58th Birthday: शाहरुख खान को इन मूवीज ने बनाया रोमांस का बादशाह, किंग खान के बर्थडे पर जरूर देखें
शाहरुख खान की कमाई
फिल्मों के अलावा शाहरुख खान ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाते हैं। Byjus और किडज़ानिया जैसे बड़ी-बड़ी ब्रांड में हिस्सेदारी रखते हैं। इसके साथ-साथ शाहरुख रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के भी सह-मालिक हैं। आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के भी सह-मालिक हैं।
शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत क्या है?
सीएमबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है। अभिनेता मन्नत के अलावा भी देश-विदेश में कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं। लंदन और दुबई में भी शाहरुख का घर है।
शाहरुख खान की कार
एक्टर के पास कई सारी लग्जरी ब्रांड है जिसमें रोल्स-रॉयस, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, बुगाटी वेरॉन, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज, लैंड रोवर रेंज और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी कई कार के मालिक हैं।
इसे भी पढ़ेंःशाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी कैसे बनी सुपरहिट? दोनों ने किया था इन हिट फिल्मों में काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों