पापा बनने वाले हैं वरुण धवन! अपनी पत्नी नताशा दलाल के बेबी बंप को चूमते हुए प्रेग्नेंट होने की दी खबर

वरुण धवन और नताशा दलाल पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी शूट की तस्वीर शेयर की है।

 
varun dhawan wife natasha dalal pregnant with first child

वरुण धवन पिता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, क्योंकि वे और उनकी पत्नी नताशा दलाल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी शूट की तस्वीर शेयर की है।

दरअसल, 18 फरवरी की शाम वरुण धवन ने सभी को अपनी पत्नी नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी है। यह कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों ही 24 जनवरी, 2021 को शादी के खूबसूरत बंधन में बंधे थे।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन, नताशा दलाल की मैटरनिटी फोटोशूट

इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम फोटो में नताशा और वरुण अपने मुंबई वाले घर के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो में अभिनेता का पालतू डॉगी जॉय भी सोफे पर बैठा उनके साथ शामिल हुआ। इस फोटो में वरुण, नताशा दलाल के बेबी बंप पर एक प्यारा सा किस करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी नताशा अपने पेट को प्यार से सहलाती नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है कि 'हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है #myfamilymystrength' इस बीच सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स, दोस्तों और प्रियजनों की ओर से ढेरों बधाई के संदेश आ रहे हैं।

मानुषी छिल्लर, सानिया मिर्जा, ईशा गुप्ता, अरमान मलिक और आयुष्मान खुराना के साथ कई बड़ी हस्तियों नें इस कपल को बधाई दी है। करण जौहर ने कमेंट किया कि आप दोनों को प्यार! आपके और परिवार के लिए बहुत ख़ुशी की बात है! दुनिया की सबसे अच्छी अनुभूति में आपका स्वागत है। भूमि पेडनेकर ने कहा, 'बधाई हो।' अर्जुन कपूर ने कहा, 'डैडी और मम्मी नंबर 1'

इसे भी पढ़ें: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की pictures हुईं वायरल, आप भी देखें

वरुण और नताशा की जोड़ी

वरुण धवन डेविड धवन के बेटे और रोहित शवन के भाई हैं। नताशा मुंबई में फैशन डिजाइनर हैं और उनका अपना एक ब्रांड है। शादी से पहले उन्होंने और वरुण ने लंबे समय तक डेट किया। अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए नताशा ने बताया था कि वे अपनी शादी से पहले वरुण और मैं एक साथ स्कूल में थे। हम 20 साल की उम्र तक दोस्त बने रहे और फिर, मुझे याद है, मेरे दूर जाने से ठीक पहले हमने डेटिंग शुरू कर दी थी। मुझे लगता है कि तभी हमें एहसास हुआ कि हम अच्छे दोस्त से कहीं बढ़कर हैं।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण को आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में जान्हवी कपूर और भेड़िया के साथ देखा गया था। उन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक स्पेशल सांग, हार्ट थ्रोब में भी देखा गया था। वरुण अगली बार बेबी जॉन में नजर आएंगे, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special: इस क्विज को खेलें और जानें कि क्या आप वरुण धवन की असली फैन हैं?

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP